पूरा देश जिस जीत की आस लगाए बैठा था वो जीत भारतीय धुरंधरों ने दिला ही दी। टी20 वर्ल्ड कप की जीत के बाद भारतीय टीम ही नहीं बल्कि पूरा देश जश्न में डूब गया है। टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया है। टीम ने बारबाडोस के ब्रिजटाउन में 7 रन से मैच को जीतकर खिताब पर कब्जा जमा लिया है। भारत 17 साल बाद चैंपियन बनने में सफल हुआ है। मैच का आखिरी ओवर इतना रोमांचक रहा कि लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। हार्दिक पांड्या ने आखिरी ओवर में कमाल कर दिया। सूर्य कुमार का वो कैच और फिर मिलर का आउट होना…बहुत ही कमाल था।

11 साल बाद भारत ने आईसीसी ट्रॉफी की अपने नाम
फिलहाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल में टीम इंडिया की जीत ने आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म कर दिया है। मुकाबले में रोमांच का तीसरा डोज मिला। भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका से फाइनल मुकाबले में जबड़े से जीत छीन ली। 11 साल बाद भारत ने आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की है। मैच में विराट कोहली मैन ऑफ द मैच बने। इसके साथ ही भारत के महान क्रिकेटर विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल मैच से संन्यास ले लिया है।

बुमराह, अर्शदीप और पांड्या की गेंदबाजी ने बनाया विजेता
वेस्टइंडीज के बारबडोस में खेले गए इस फाइनल में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 177 रनों का टारगेट दिया था। इसके जवाब में अफ्रीका की टीम 8 विकेट पर 169 रन ही बना सकी और खिताब गंवा दिया। मैच में अफ्रीका ने 12 रनों पर 2 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद क्विंटन डिकॉक और ट्रिस्टन स्टब्स ने 38 गेंदों पर 58 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को संभाला, लेकिन फिर बुमराह, अर्शदीप और पांड्या ने ऐसी गेंदबाजी कर दिखाई, भारत विजेता बन गया।