नोएडा के जेवर के ढूंढेरा गांव के सरकारी स्कूल का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां स्कूल में पढ़ने आने वाली छात्राओं के साथ झाड़ू, पोंछा कराया जाता है। इसका खुलासा गांव के ही दो व्यक्ति ने किया है। गांव के इन दोनों व्यक्तियों ने कस्बे के एक सरकारी स्कूल पर वहां पढ़ने वाली छात्राओं से झाड़ू, पोंछा, बर्तन साफ कराने व अध्यापिका द्वारा अपने पैर दबवाने का आरोप लगाया है। व्यक्ति ने इसकी शिकायत एसडीएम से की है। एसडीएम ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

अध्यापिकाओं के खिलाफ एसडीएम से की गई शिकायत
गांव ढूंढेरा निवासी मूलचंद व संजय ने एसडीएम से शिकायत कर बताया है कि उसकी दो पुत्रियां जेवर स्थित एक विद्यालय में कक्षा 8 में पढ़ती हैं। जिनसे स्कूल की अध्यापिका झाड़ू, पोंछा व बर्तन साफ कराती हैं और रात को दो अध्यापिकाओं के द्वारा उनसे पैर दबवाये जाते हैं। ऐसा करने से मना करने पर गाली गलौच व मारपीट करने और स्कूल से निकालने की धमकी दी जाती हैं। ये बात दोनों छात्राओं ने अपने परिवार को बताई। जिसके बाद किसी तरह छात्राओं से साफ सफाई कराते हुए दोनों ने चोरी छिपे फोटो ले लिये। जिनको लेकर पीड़िता के पिताओं ने एसडीएम को फोटो देते हुए शिकायत कर अध्यापिकाओं के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। वहीं स्कूल अध्यापिकाओं ने इन आरोपों को गलत बताया है।