नोएडा: समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव बुधवार को नोएडा पहुंचे। वो ‘संविधान मानस्तंभ स्थापना एवं गोष्ठी कार्यक्रम’ में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए, जहां कार्यकर्ताओं ने सांसद का जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम के बाद उन्होंने न केवल 2027 विधानसभा चुनावों को लेकर बात की, साथ उपचुनाव में जीत और भारत बंद पर भी बातचीत की।
भारत बंद को सपा का समर्थन
समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव बुधवार को नोएडा सेक्टर-33 के एक कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां उन्होंने 21 अगस्त को हो रहे भारत बंद को अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि देश में सविंधान के खिलाफ, आरक्षण या अन्याय के खिलाफ जहां कही भी जरुरत होगी, समाजवादी पार्टी का पूरा समर्थन होगा। भारत बंद को समाजवादी पार्टी का लगातार पूरा समर्थन है। आगे उन्होंने कहा कि दबे-कुचले लोगों और दलितों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। समाजवादी पार्टी हर जगह साथ खड़ी रहेगी।
उपचुनाव को लेकर कही बड़ी बात
सांसद धर्मेंद्र यादव ने होने वाले उपचुनाव में जीत की बात की। धर्मेंद्र यादव ने कहा उत्तर प्रदेश के होने वाले उपचुनाव में सभी सीटे समाजवादी पार्टी जीतेगी। लोकसभा चुनाव में बीजेपी के 400 पार नारे को लेकर तंज कसते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी का कहना था कि 400 पार सीटें होंगी, वहीं उत्तर प्रदेश के लिए मुख्यमंत्री खुद 80 सीट जीतने के दावे कर रहे थे। लेकिन इस बार उप-चुनाव में सभी सीटों पर समाजवादी पार्टी को जीत हासिल होगी।
2027 उपचुनाव के लिए दिया जीत का मंत्र
इसी के साथ ही साल 2027 के विधानसभा चुनावों को लेकर सासंद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि 2027 में एतिहासिक जीत हासिल होगी। कार्यक्रम में संबोधन के दौरान भी सांसद धर्मेंद्र यादव ने कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश की। इस कार्यक्रम राष्ट्रीय प्रवक्ता जूही सिंह भी रही मौजूद।
Comments 0