अफजाल अंसारी ने गैंगस्‍टर मामले में मिली सजा को रद्द करने के लिए अपील दाखिल की है। गाजीपुर से सपा प्रत्‍याशी की इस अपील पर सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन आज भी सुनवाई टल गई। अब 21 मई को इस मामले में बहस होगी। वहीं गाजीपुर सांसद और सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी से NOW NOIDA ने खास बातचीत की। पेश हैं इस बातचीत के कुछ अंश-

"जनता के मुद्दों पर सरकार पूरी तरह फेल"
सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता से जो वादा किया था कि सरकार बन जाएगी तो महंगाई खत्म कर देंगे। दो करोड़ बेरोजगारों को हर साल काम देंगे। देश से भ्रष्टाचार, घूसखोरी और बेइमानी खत्म कर देंगे। लेकिन इन मुद्दों पर सरकार पूरी तरह फेल हो गई। बेरोजगार नौजवानों की देश में एक फौज खड़ी है। 10 साल पहले जिनके पास डिग्री थी अब तो बेचारे की उम्र भी नहीं रह गई कि वो नौकरी के लिए आवेदन भी कर सके। महंगाई इस कदर बढ़ गई है कि 400 का सिलेंडर 1200 में बिक रहा है। पेट्रोल 100 रुपये और डीजल 90 रुपये की वजह से हर चीज महंगी हो गई है। किसानों की आमदनी दुगुना करने की बात कही गई थी आज किसानों की दुर्दशा ये हो गई है कि 50 किलो की यूरिया की बोरी से 10 किलो मोदी सरकार ने कम करा दिया। जिसपर किसान अवाक है। किसानों का खेत पहले 400 रुपये में एक बीघा खेत जुत जाता था आज खेत की जुताई 1000 रुपये लग रही है। दवाएं महंगी हो गई हैं। बच्चों की फीस बढ़ गई है। ये ही हमारे चुनाव के मुद्दे हैं। इन मुद्दों को लेकर हम जनता के बीच जा रहे हैं।

बीजेपी देश में तानाशाही लाना चाहती- अफजाल
गाजीपुर सांसद और सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के कई सांसदों ने और जिम्मेदार नेताओं ने सार्वजनिक मंचों पर बयान दिया है कि अगर हमारी सरकार बन गई, 400 सीट मिल गईं तो हम संविधान को हटा कर नया संविधान बना लेंगे। जाहिर सी बात है कि संविधान में ही लोकतंत्र की व्यवस्था है और जब संविधान नहीं होगा तो लोकतंत्र की व्यवस्था कहां बचेगी। ये लोग देश में तानाशाही लाना चाहते हैं और जनता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के संविधान को अपना सबसे पवित्र ग्रंथ मानती है।

"मोदी सरकार 100 फीसदी जा रही है"
अफजाल अंसारी ने मोदी सरकार को लेकर चौंकाने वाले दावे करते हुए कहा कि बीजेपी का सपना है 400 के पार। पांच राउंड का चुनाव हो गया है। उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है इस चुनाव के बाद ये तस्वीर साफ हो जाएगी कि मोदी सरकार 100 फीसदी जा रही है। 200 के नीचे मोदी रहेंगे, उनका पूरा गठबंधन 200 के नीचे रहेगा। सरकार इंडिया गठबंधन की बनने जा रही है। इंडिया गठबंधन के मेनिफेस्टो में साफ तौर पर कहा गया है कि 4 जून को यदि बहुमत मिलता है तो 15 अगस्त से पहले देश में 30 लाख रिक्त पदों पर बेरोजगार नौजवानों की भर्ती की जाएगी।