Noida: थाना सेक्टर 58  क्षेत्र स्थित सेक्टर 62 में गोलचक्कर के पास यूपी रोडवेज की बस ने स्कूटी टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी पर सवार हो कर जा रहे चार युवक  घायल हो गये। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें से एक घायल की स्थिति गंभीर है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस और स्कूटी को हटवाकर यातायात को फिर से चालू कर दिया है। हादसे बाद मौके से फरार ड्राइवर की पुलिस तलाश कर रही है।

हादसे के बाद ड्राइवर फरार
जानकारी के मुताबिक, सुबह 5:45 बजे स्कूटी पर जा रहे युवकों को रोडवेज की बस में पीछे से टक्कर मार दी। बस स्कूटी को कुछ दूर तक खींचती ले गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई।  लोगों ने बस को रोक कर घायलों को निकाला और थ्री व्हीलर में बिठाकर निजी अस्पताल के लिए रवाना कर दिया।  इस बीच बस का ड्राइवर फरार हो गया। हादसे में कृष्णा,  नवीन,  सानिव और दीपक घायल हुए हैं। इनमें से दीपक की हालत गंभीर है। पुलिस ने परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है। स्कूटी और बस को मौके से हटवा कर यातायात को फिर से चालू कर दिया है। पुलिस ड्राइवर की तलाश की जा रही है।