ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सेक्टर- 1 के प्लांट 6C पर स्थित देविका गोल्ड होम्स सोसाइटी के सैकड़ों निवासियों ने अपने भूखण्ड पर अप्रूव्ड मैप के अनुसार पिछले गेट से लेकर मुख्य गेट तक पैदल मार्च करते हुए प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार देविका गोल्ड होम्स सोसाइटी ने फेस टू के दूसरे टावर बनाने के लिए एक गैरकानूनी एग्रीमेंट के तहत बचा हुआ भूखंड ट्राइडेंट बिल्डर को दे दिया। जिसके बारे में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को कोई सूचना नहीं है। साथ ही यहां के निवासियों द्वारा शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
सोसाइटी अध्यक्ष ने बिल्डर पर लगाए आरोप
देविका सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अनुराग खरे के अनुसार यह भूखड़ 2010 में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने देविका गोल्ड होम्स सोसाइटी को आवंटित किया था जिस पर उसने इस प्रोजेक्ट के फेस वन के 6 टावर बना दिए परंतु फेस टू के दूसरे टावर बनाने के लिए उसने एक गैरकानूनी एग्रीमेंट के तहत बचा हुआ भूखंड ट्राइडेंट बिल्डर को दे दिया। इसके बारे में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कोई सूचना नही है। ट्रिडेंट बिल्डर इस बचे हुए भूखण्ड पर निर्माण कर रहा है और अपने बायर्स को गुमराह कर रहा है कि उसका देविका गोल्ड होम्स सोसाइटी से कोई लेना-देने नहीं है। जबकि इस पूरे भूखण्ड का ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा अप्रूव्ड मैप एक ही है। इस भूखड के दो टुकड़े नहीं किए जा सकते हैं। उसके बावजूद ट्रिडेंट बिल्डर बीच में दीवार खड़ी करके दोनों प्रोजेक्ट को अलग-अलग कर रहा है।
मुख्य सड़क तक जाने से लोगों को किया जा रहा वंचित
सोसाइटी के निवासी वीके शर्मा के अनुसार जब हमने 2010 में यह प्रोजेक्ट खरीदा था तब कहा गया था कि हमारा मुख्य गेट मुख्य सड़क की ओर होगा और पिछला गेट पीछे की ओर होगा । परंतु अब हमें मुख्य सड़क तक आने-जाने से वंचित किया जा रहा है जो कि गलत है।
आंख मूंदकर बैठे GNIDA के अधिकारी
एक अन्य निवासी आशीष आनंद के अनुसार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण मे कंप्लेंट करने के बावजूद भी कोई एक्शन नहीं लिया गया है। उन्होंने आरटीआई के जवाब में लिखकर दिया है कि हमारे रिकॉर्ड में यह भूखंड देविका गोल्ड होम्स सोसाइटी के नाम पर है। इस पर ट्रिडेंट बिल्डर का कोई भी हिस्सा नहीं है।
नेफोवा के अध्यक्ष ने भी लोगों का किया समर्थन
इस मौके पर नेफोवा के अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने देविका गोल्ड होम्स सोसाइटी के निवासियों का समर्थन करने पहुंचे उन्होंने कहा ’कि बिल्डर ने गलत किया है पूरी नेफोवा टीम निवासियों के आवाज को पुरजोर तरीके से हर वाजिब मंच पर उठाएगी।’
Comments 0