Noida: जेलों में बंद बंदियों को घर जैसा माहौल देने और उनमें धार्मिक प्रवृत्ति बढ़ाने के उद्देश्य से योगी सरकार के मंशा अनुरूप प्रदेश के जेलों में राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में गौतमबुद्धनगर जिला जेल में राम कथा का आयोजन हुआ, जिसे बंदियों और जेल स्टाफ ने भक्तिभाव से सुना। जिससे पूरा जेल राममय नजर आया है।
देवी राज राजेश्वरी ने सुनाई कथा
जेलर जे पी तिवारी ने बताया कि रविवार को जिला कारागार गौतमबुद्ध नगर में बंदियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के उद्देश्य से त्रिदिवसीय श्रीराम कथा के द्वितीय दिवस को अयोध्या से पधारी कथा वाचिका देवी राज राजेश्वरी जी के द्वारा श्रीराम कथा के श्रीराम जन्म प्रसंग की रोचक प्रस्तुति की गई। जिसे सुनकर कारागार के बंदी व कर्मचारी भक्ति रस के आनंद में भाव विभोर हो गए।
क्रिकेटरों के ड्रेस में पहुंचे कथा सुनने
इस अवसर पर अधीक्षक अरुण प्रताप सिंह , सुनील दत्त मिश्रा, राम प्रकाश शुक्ला, मनोरमा सिंह, मुकुल गोयल, नितिन तायल, चाचा हिंदुस्तानी व (सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी,शिखर धवन, विराट कोहली के लुक लाइक ) कथा में उपस्थित रहे ।
Comments 0