नोएडा के जिस्मफरोशी के धंधे का भंडाफोड़ हुआ है। यहां बरौला गांव में जिस्मफरोशी का धंधा एक ब्यूटी पार्लर की आड़ में चलाया जा रहा था। नोएडा में तैनात एसीपी महिला सुरक्षा सौम्या सिंह की टीम ने एलोरा थाई स्पा सेंटर में छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने मौके से दो ग्राहकों और दो महिलाओं को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा है। वहीं स्पा सेंटर के संचालक समेत तीन लोग फरार है। फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के बरौला गांव में स्थित एलोरा थाई स्पा सेंटर में युवतियों से जिस्मफरोशी का धंधा करवाया जा रहा था। पुलिस की छापेमारी के दौरान युवक और युवती आपत्तिजनक स्थिति में कमरों के अंदर मिले। इनके पास से 9,780 रुपये, कंडोम, विजिटिंग कार्ड, रजिस्टर आदि बरामद हुआ है। पुलिस को पता चला है कि इस स्पा सेंटर का संचालन कोमल, भगवान सिंह उर्फ भगवंत और सोनू नामक तीन लोग करते थे। मौके से पकड़ी गई दो महिलाओं ने पुलिस को बताया कि उन्हें कोमल और भगवत सिंह ने नौकरी के बहाने झूठ बोलकर यहां पर बुलाया था। उन्हें रुपयों का लालच देकर दबाव बनाकर उनसे देह व्यापार करवा रहे थे। नोएडा पुलिस ने संचालक समेत कुल पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विपुल कोहली और राहुल कुमार के रूप में हुई हैं। जबकि फरार आरोपियों के नाम सोनू, कोमल और भगवान सिंह उर्फ भगवंत हैं।
ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
वहीं ग्रामीणों में चर्चा है कि यह स्पा सेंटर काफी समय से चल रहा था। आसपास के लोगों ने यहां पर देह व्यापार होने की शिकायत स्थानीय पुलिस और पुलिस के अधिकारियों से भी की थी। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस के लोगों की मिलीभगत से यह स्पा सेंटर चल रहा था। यहां पर दूर-दूर से लोग देह व्यापार के लिए आते थे। जिसकी वजह से बरौला गांव का माहौल काफी खराब हो रहा था।
Comments 0