उत्तर प्रदेश के कानपुर में लूट की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने नई पहल शुरु की है। पश्चिम जोन के सभी थानों में उड़न दस्ते बनाए गए है। जिससे सादे कपड़ों में तैनात पुलिस जवान भोर के लुटेरों पर नजर रखेंगे और मार्निंग वाकर्स को सुरक्षा का अहसास कराएंगे। इस अभियान की शुरुआत डीसीपी पश्चिम विजय ढुल ने की है।
मार्निंग वाकर्स को मिलेगा सुरक्षित माहौल
कानपुर शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बढ़ रही लूट की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए यह उड़न दस्ते बनाए गए हैं, जो भीड़भाड़ वाले इलाकों एवं मॉर्निंग वॉकर्स वाले इलाकों में तैनात रहेंगे। इसके साथ ही सभी थाना क्षेत्र में सुबह शाम चेकिंग करेंगे। बताते चलें कि पूर्व में हुई कई लूट की घटनाओं के चलते पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे थे। डीसीपी पश्चिम विजय ढुल ने बताया कि सादे कपड़ों में उड़न दस्ते के साथ कुछ ही दूरी पर ही खाकी पहने जवान भी रहेंगे ताकि किसी भी प्रकार की जरूरत पडने पर तुरंत एक्शन लिया जा सके। जिससे लुटेरों पर भी लगाम लगेगी, और मार्निंग वाकर्स को भी सुरक्षित माहौल मिलेगा ।।
Comments 0