नोएडा की थाना साइबर क्राइम पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इन्वेस्टमेंट के नाम पर तकरीबन 32,44,968 रुपयों की धोखाधड़ी करने वाले गैंग के एक अपराधी को धर दबोचा है. बताया जा रहा है कि मामले में पीड़ित ने 1 दिसंबर 2023 को थाना साइबर क्राइम पर इन्वेस्टमेंट के नाम पर स्वयं के साथ धोखाधडी होने के मामले को लेकर आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया था.

आईटी एक्ट के तहत की गई गिरफ्तार
थाना साइबर क्राइम पुलिस ने मामले में बुधवार को इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस एवं तकनीकी साक्ष्यों की मदद से एक साइबर अपराधी को धर दबोचा है. मामले में आरोपी साइबर अपराधी को आदाब आलम पुत्र अंसार हुसैन को जनपद मुरादाबाद से गिरफ्तार किया गया है.

गिरोह के अन्य सदस्यों की धर पकड़ में जुटी पुलिस
अभियुक्त ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह अपने साथी अजय निवासी दिल्ली के साथ मिलकर मुनाफा देने के नाम पर लोगों से पैसा निवेश कराते हैं और ठगी से मिले रुपयों को आपस में बांट लेते हैं. पूछताछ में सामने आए दूसरे अभियुक्त अभियुक्त अजय व अन्य की गिरफ्तारी के प्रयासों में पुलिस लग गई है. वहीं पकड़े गए अभियुक्त के खाते के खिलाफ एनसीआरपी पोर्टल पर कुल 21 शिकायतें तेलंगाना-5, तमिलनाडू-3, केरल-3, उत्तर प्रदेश-2, आन्ध्र प्रदेश-2, महाराष्ट-1, बिहार-1, गुजरात-1, हिमाचल प्रदेश-1, कर्नाटक - 1, उडीसा-1 का होना पाया गया है. जिनके विषय में गहनता से जांच कर आगे की उचित कार्रवाई की जा रही है.