नोएडा के थाना फेस-2 पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जिसके तहत पुलिस ने एनसीआर क्षेत्र में एटीएम बदलकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. पुरानी कोर्ट मार्केट के पास आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम से गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस को विभिन्न बैंकों के 139 एटीएम कार्ड, 2540 रुपये नकद और घटना में प्रयुक्त एक बाइक बरामद हुए हैं.
मजदूरों और ATM की जानकारी ना रखने वालों को बनाता था शिकार
पुलिस के अनुसार राहुल कुमार पिछले दो सालों से इस तरह की धोखाधड़ी को अंजाम दे रहा था. वह मुख्य रूप से मजदूरों और कंपनी कर्मचारियों को अपना निशाना बनाता था. जो महीने की शुरुआत में सैलरी निकालने के लिए एटीएम का उपयोग करते थे. राहुल इसके लिए अकेले आने वाले, कम पढ़े-लिखे और एटीएम के उपयोग में अनुभवहीन व्यक्तियों की तलाश करता था. आरोपी ने बताया कि वह चुपके से पीड़ित का पिन नंबर देख लेता और फिर मदद के बहाने उनका एटीएम कार्ड अपने पास मौजूद किसी अन्य कार्ड से बदल दिया करता था. इसके बाद वह तुरंत दूसरे एटीएम से पैसे निकाल लिया करता था. वहीं पुलिस ने पकड़े गए शातिर राहुल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज कर लिए हैं.
Comments 0