लोन दिलाने के नाम पर ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले गैंग का फेस-3 थाना पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने गैंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 8 मोबाइल, एक लैपटॉप के साथ एक लाख 30 हजार रुपये बरामद किये गए हैं।

ऐसे करते थे फ्रॉड

इस गैंग के सदस्य पहले लोगों को कॉल कर अपने झांसे में लेते थे। ये ग्राहक को प्रतिष्ठित बैंक का कर्मी बताकर उनको अपने झांसे में लेते थे। जब लोगों को इन पर विश्वास हो जाता तो व्हाट्स एप पर एक क्यूआर कोड भेजते। फिर उनके साथ ऑनलाइन फ्रॉड करते थे।

फ्रॉड का खुलासा

जब फेस-3 थाना पुलिस को इत तरह के फ्रॉड की शिकायत मिली। तो पुलिस तुरंत एक्शन में आई। मैनुअल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से साक्ष्य जुटाए गये। गैंग के तीनों आरोपी प्रकाश, आशीष और नवीन को ममूरा के पास से दबोच लिया गया। फिलहाल एक आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है। जिसकी तलाश जारी है।