देश में सरकार द्वारा गरीबों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, मगर यदि इन योजनाओं की वजह से किसी का घर उजड़ जाए. तो आप भी ऐसी योजनाओं से तौबा कर लेंगे, हैं ना. यूपी के महाराजगंज में एक ऐसा ही अजीबो गरीब मामला देखने को मिला है. जहां सरकार की पीएम आवास योजना के कारण एक नहीं बल्कि 11 परिवार उजड़ गए. दरअसल महाराजगंज जिले के निचलौल ब्लॉक के नौ गांव की 11 महिलाएं पीएम आवास योजना का पहली किस्त खाते में आने पर अपने पति को छोड़ प्रेमी संग फरार हो गई हैं. मामले का खुलासा होने पर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. वहीं पीड़ित पतियों ने ब्लॉक के उच्चाधिकारियों से मिलकर उन्हें मामले से अवगत कराया है जिसके बाद ब्लॉक के जिम्मेदार दूसरी किस्त भेजने रोक लगाने की कार्यवाही में जुट गए हैं.
पहली किस्त मिलते ही प्रेमी संग फरार हुईं महिलाएं
महाराजगंज जिले के निचलौल ब्लॉक के 108 गांव में वित्तीय वर्ष 2023-24 में 2350 लाभार्थियों का चयन हुआ था. इसमें से करीब 90 प्रतिशत से अधिक लाभार्थियों का आवास पूरा भी हो चुका है. वहीं इस योजना में महिलाएं भी शामिल हैं. इसी के तहत ब्लॉक क्षेत्र के ठूठीबारी, शीतलापुर, चटिया, रामनगर, बकुलडिहा, खेसहरा, किशुनपुर और मेधौली गांव की 11 महिला लाभार्थियों के खातों में जब आवास की पहली किस्त 40 हजार रुपए आई, तो सभी 11 महिलाएं अपने पति को छोड़ आवास का पैसा लेकर अपने प्रेमी संग फरार हो गईं हैं. इस घटना के बाद पीड़ित पति तनाव में हैं, और ब्लॉक के चक्कर लगा रहे हैं कि कहीं आवास के पैसे की रिकवरी का नोटिस उनके नाम से न कट जाए. पतियों को उम्मीद थी की पीएम आवास योजना के तहत उनका घर का सपना पूरा हो जाएगा लेकिन घर बनने से पहले ही गृहस्थी उजड़ गई.
अधिकारियों के निर्देंशों के अनुसार होगी कार्रवाई
वहीं आवास का पैसे मिलने के बाद आवास का निर्माण नहीं होने पर अब विभाग सक्रिय हो गया है और ब्लॉक के सभी गांव में जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है. वहीं इस सनसनीखेज मामले में निचलौल ब्लॉक की खंड विकास अधिकारी शमा सिंह ने बताया कि महिलाओं को चिन्हित कर लिया गया है. मामले में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है, जो भी निर्देश मिलेगा उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Comments 0