Noida: कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में नोएडा पुलिस का एनकाउंटर का दौर जारी है। अब थाना सेक्टर 58 पुलिस और ठक-ठक गैंग के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक गैंग का सदस्य घायल हो गया, जबकि 2 को कॉबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। नोएडा पुलिस कमिश्रनेट मीडिया सेल के मुताबिक, थाना सेक्टर 58 पुलिस द्वारा 23 सितंबर की रात जयपुरियो चौराहा सैक्टर-62 के पास चेकिंग की जा रही थी। तभी पुलिस को एक बाइक पर तीन व्यक्ति सवार आते हुये दिखाई दिये, जिसे पुलिस द्वारा रूकने का इशारा किया गया। लेकिन बाइक सवार तीनों व्यक्तियो द्वारा बाइक नहीं रोकी गई और पुलिस पर फायर किया गया। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश एजाज पैर में गोली लगने से घायल हो गया। वहीं, बाइक सवार उमरदराज पुत्र सरवर एवं आसिम उर्फ हासिम को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है।
चोरी के 6 मोबाइल और तमंचा बरामद
बदमाशों के कब्जे से चोरी के 06 मोबाइल फोन, 01 अवैध तमंचा मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस .315 बोर व चोरी की बाइक बरामद हुई है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार बदमाशों की निशादेही पर ठक-ठक गैंग के सदस्य खुर्रम को एस्पाम चौराहे से गिरफ्तार किया गया है, जिससे अवैध चाकू बरामद हुआ है।
गाड़ियों का शीशा उतरवाकर चोरी करते हैं मोबाइल
पूछताछ में ज्ञात हुआ कि ये लोग नोएडा व दिल्ली एनसीआर में ज्यादा ट्रैफिक वाली जगह पर गाड़ी में बैठे लोगों से जब गाड़ी धीमी या रुक जाती तभी जाम का फायदा उठाकर इनमे से एक व्यक्ति गाड़ी का शीशा खटखटाता है। गाड़ी में व्यक्ति शीशे को नीचे करता है तो उसे पीछे रोड पर एक्सीडेन्ट करने का बहाना बताकर बातों में उलझाकर रखते हैं। तभी इनमे से दूसरा व्यक्ति गाड़ी से मोबाइल व अन्य कीमती सामान गाड़ी से चोरी कर लेते हैं। आज ये लोग गाडियो में चोरी करने व चोरी किये गये मोबाईल को ठिकाने लगाने आये थे। पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि पूर्व में इसी प्रकार की कई घटनाएं कर चुके हैं।
दिल्ली एनसीआर और पश्चिमी यूपी में गिरोह सक्रिय
पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि यह लोग दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, बरेली, बुलंदशहर, अलीगढ़ में जहां पर भी जाम लगता है, वहां इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं। इसके बाद मोबाइल को अपने साथियों के माध्यम से बेच देते हैं। इस गैंग के असिफ उर्फ हासिम उर्फ लडडन, एजाज, उमर दराज, खुर्रम पूर्व में भी जिला मेरठ से जेल जा चुके हैं। गिरफ्तार अभियुक्त ठक ठक गैंग के जालिम गैंग के नाम से कुख्यात अभियुक्त हैं। जो अपने को मेरठ में जालिम गैंग के नाम से प्रसिद्ध करना चाह रहे थे।
Comments 0