Noida: नोएडा पुलिस और ठक-ठक गैंग से देर रात मुठभेड़ हो गई। डी पार्क के पास सेक्टर 58 थाना पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। वहीं, दो को पुलिस ने कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। घायल बदमाश आहद को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से चोरी का एक लैपटॉप और 5 मोबाइल फोन, अवैध तमंचा और घटना में प्रयुक्त कार बरामद किया है। पकड़े गए बदमाश नोएडा एनसीआर क्षेत्र में कारों के शीशे खोलकर कीमती सामान चुरा लेते थे। अब तक इस तरह दर्जनों घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।

पुलिस ने पीछा कर बदमाशों को दबोचा
एडीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि सेक्टर 58 पुलिस की टीम ने बुधवार रात को संदिग्ध कार सवारों को रोकने का इशारा किया। इस पर कार सवार भागने लगे। पुलिस की टीम ने सेक्टर 62 में कार सवार तीन बदमाशों को पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि बदमाश ठक-ठक गैंग के मेंबर है। बदमाशों ने पुलिस को बताया कि सेक्टर 62 के डी पार्क में लूट और चोरी का सामान छिपा रखा है। 

माल बरामदगी के दौरान एक बदमाश ने की फायरिंग
पुलिस लूट और चोरी का सामान बरामदगी के लिए सेक्टर 62 के पार्क ले गई। जहां एक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की तो दिल्ली गेट मेरठ निवासी आहद को गोली लगने से घायल हो गया। वहीं, दो अन्य गिरफ्तार बदमाशों की पहचान दिल्ली गेट मेरठ निवासी वसीम और जितेंद्र के रूप में हुई है।