नोएडा पुलिस लगातार एक्शन मोड में नजर आ रही है। ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक-1 पुलिस और स्वाट टीम की एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना ईकोटेक-1 पुलिस और स्वाट टीम ने अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपी पंखियां गिरोह के सक्रिय सदस्य बताए जा रहे हैं। आपको बता दें कि अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री यमुना पुश्ता के पास टैक्स जोन वन प्लॉट नंबर 9 की निर्माणाधीन बिल्डिंग के बेसमेंट में चल रही थी.

दोनों आरोपी पंखियां गिरोह के सक्रिय सदस्य
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपितों की पहचान थाना दादरी निवासी जुबेर और मशील के रूप में हुई है। पंखियां गिरोह के ये सदस्य घरों में चोरी व डकैती की घटनाओं को अंजाम देते हैं. आरोपियों के साथियों द्वारा वर्ष 2002 में थाना बीटा दो के अंतर्गत मर्चेंट नेवी के चीफ इंजीनियर के घर में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था.आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही सभी आरोपी एक ऑटो में सवार होकर किसी घटना को अंजाम देने जा रहे थे, तभी थाना बीटा दो पुलिस की मुठभेड़ हुई थी. इसमें पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जबकि दो आरोपी मौके से फरार हो गए थे.

आरोपी जुबेर के नाम 12 आपराधिक मामले दर्ज
एडीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी शातिर किस्म के लुटेरे हैं, जिनका लंबा आपराधिक इतिहास है. दोनों आरोपियों में से जुबेर पर गौतम बुद्ध नगर के अलग-अलग थानों में 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं. जबकि, मशील पर जिले में तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार का जेल भेज दिया है. पुलिस ने मौके से पांच तमंचे 12 बोर, 14 तमंचे 315 बोर, दो पोनिया 12 बोर, 3 अधबने तमंचे, नाल तमंचे बनाने की, 12 कारतूस 315, वेल्डिंग मशीन, ड्रिल मशीन, ग्राइंडर मशीन, लोहे के गटर के टुकड़े, स्प्रिंग, बिट, ड्रिल मशीन, 112 छोटे-बड़े पेंचकस, 26 लोहे की छड़, रेगमार, 14 ब्लड छड़ी और सुंभी सहित वेल्डिंग रोड, कटर ब्लेड, हथौड़ी व प्लास सहित अन्य हथियार बनाने का सामान बरामद किया है. वहीं पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटा रही है.