नोएडा के पृथला फ्लाईओवर पर आज एक बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल पृथला फ्लाईओवर एक चलती कार में आग लग गई। गाड़ी में आग लगते ही चालक ने सूझ-बूझ दिखाते हुए तुरंत कार से कूद कर अपनी जान बचाई। वहीं देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे पूरी कार आग का गोला बन गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक पूरी कार जलकर राख हो चुकी थी। वहीं हादसे की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।

भीषण गर्मी के कारण आए दिन हो रहे हादसे
जानकारी के मुताबिक पृथला फ्लाईओवर पर दोपहर करीब 12 बजे एक चलती कार में अचानक आग लग गई। कार में आग लगते ही ड्राइवर ने कार से कूद कर अपनी जान बचाई। हादसे के कारण फ्लाईओवर पर जाम लग गया। वहीं हादसे को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। हादसे में किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। वहीं हादसे के कारण फ्लाईओवर पर भीषण जाम लग गया। जिसे पुलिस ने खुलवाया। गौरतलब है कि भीषण गर्मी के चलते कई गाड़ियों में आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी है। ज्यादातर गाड़ियों में एसी में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की घटना सामने आई है।