नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ले ली है। राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नरेंद्र मोदी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके साथ ही मोदी ने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। प्रधानमंत्री मोदी की नई टीम में 30 कैबिनेट मंत्री, 5 स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री और 36 राज्य मंत्री शामिल हैं। मंत्रिमंडल में भारत के 24 राज्यों के साथ-साथ सभी क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व सभी सामाजिक समूहों का नेतृत्व - 27 ओबीसी, 10 एससी, 5 एसटी, 5 अल्पसंख्यक - जिसमें मंत्रालयों का नेतृत्व करने वाले रिकॉर्ड 18 वरिष्ठ मंत्री भी शामिल हैं। साथ ही 11 एनडीए सहयोगी दलों से मंत्री भी शामिल हैं।
शपथ ग्रहण में शामिल हुए 7 पड़ोसी देशों के नेता
मोदी की मंत्रिपरिषद के शपथग्रहण समारोह में मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू,नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल 'प्रचंड' और श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे सहित भारत के पड़ोस और हिंद महासागर क्षेत्र के शीर्ष नेता शामिल हुए। मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ और उनके भूटानी समकक्ष शेरिंग टोबगे भी समारोह में शामिल हुए। अभिनेता अक्षय कुमार और शाहरुख खान ने भी शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की
लोगों ने जलाए पटाखे, मोदी-मोदी के लगे नारे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने की खुशी में गुवाहाटी स्थित असम राज्य भाजपा कार्यालय में जश्न मनाया गया। इस मौके पर लोगों ने पटाखे जलाए और भाजपा व पीएम मोदी को लेकर नारे लगाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने की खुशी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने वाराणसी में जश्न मनाया। प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर रायपुर में भी जश्न मनाया जा रहा है।
Comments 0