अमेठी में गुरुवार को एक ही परिवार के 4 लोगों की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए. ये वारदात शिवरतनगंज थाना क्षेत्र स्थित मां अहोरवा भवानी चौराहे के पास हुई है. जहां पर एक शिक्षक अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहते थे. वहीं घटना की सूचना मिलने पर सीएम योगी आदित्याथ ने शोक जताया.

शिक्षक पर बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग
एएसपी हरेंद्र प्रताप ने जानकारी देते हुए बताया कि शिवरतनगंज थानाक्षेत्र में अहोरवा भवानी कस्बे के मुख्य चौराहे पर किराए के मकान में 35 वर्षीय टीचर सुनील कुमार अपनी पत्नी, दो बच्चों के साथ रहते थे. पीएमश्री विद्यालय पन्हौना में सुनील कुमार सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत थे. गुरुवार की शाम बंदूकों से लैस कुछ बदमाश उनके मकान पर आ धमके. इसके बाद बदमाशों ने सुनील कुमार पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान गोलियां उनकी पत्नी और दो बच्चों को भी लगीं.

जल्द ही होगा मामले का खुलासा- एएसपी
पुलिस के मुताबिक, शिक्षक के बचाव में पहुंची शिक्षक की पत्नी, बेटे और बेटी को भी गोलियां लगी हैं. चारों लोगों को सिंहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है. जहां पर डॉक्टरों ने चारों लोगों को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही एसपी अनूप कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे. एएसपी हरेंद्र प्रताप ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. मौके से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. जल्दी ही मामले का खुलासा किया जाएगा. आपको बता दें कि राहुल गांधी अमेठी से सांसद रह चुके हैं.