ग्रेटर नोएडा में लगातार पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान बदमाशों के लिए नाकाफी से लग रहे हैं. बदमाश दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं और पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगता है. ऐसा ही एक वाकया ग्रेटर नोएडा में सामने आया है. जहां दिनदहाड़े बदमाशों ने पार्क में घूम रहे 68 साल के बुजुर्ग गृहमंत्रालय के रिटायर्ड अफसर की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के अनुसार शव की पहचान नोएडा की स्टेलर जीवन सोसायटी के रहने वाले हरि प्रसाद के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. यह पूरी घटना बिसरख थाना क्षेत्र की बताई जा रही है.
जल्द ही हत्यारों की धरपकड़ की लोगों को उम्मीद
दिनदहाड़े बुजुर्ग की हत्या की वारदात से आस पास के लोगों में दहशत का माहौल है. हालांकि पुलिस द्वारा की जा रही जांच से लोगों की उम्मीद है कि जल्दी ही हत्यारों का पता लग जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं नोएडा के स्टेलर जीवन सोसायटी में रहने वाले अन्य लोगों ने बताया कि हरि प्रसाद रोजाना इसी पार्क में घूमने के लिए आते थे लेकिन बुधवार दोपहर करीब 12:30 बजे दो बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देकर बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए.
बदमाशों ने पहले बुजुर्ग से की बात, फिर मार दी गोली
वहीं इस पूरे मामले पर डीसीपी सेंट्रल नोएडा सुनीति सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. डीसीपी के अनुसार जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी तो सोसायटी के सामने बने पार्क में एक बेंच पर बुजुर्ग का शव पड़ा हुआ था. पुलिस द्वारा की जा रही जांच में पार्क के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज देख रही है. वहीं कुछ पार्क में मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि बदमाशों ने बुजुर्ग के पास आकर पहले उनसे बात की और बाद में गोली मारकर हत्या कर दी.
Comments 0