भारतीय सिनेमा में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए पहचानी जाने वाली कंगना रनौत इस बार लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं। वो बीजेपी समर्थक हैं और हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी की उम्मीदवार भी हैं। सिर्फ अपने क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि वो बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। हाल ही में उन्होंने कहा कि अगर वो लोकसभा चुनाव जीत जाती हैं, तो शो बिजनेज को अलविदा कह देंगीं।
राजनीति के लिए बॉलीवुड छोड़ देंगी कंगना?
कंगना रनौत ने मीडिया चैनल से बात करते हुए इशारा किया है कि अगर वो लोकसभा चुनाव में जीत जाती हैं, तो धीरे-धीरे शोबिज की दुनिया को छोड़ सकती हैं। इसके पीछ का कारण हैं कि वो एक ही काम पर फोकस करना चाहेंगी। कंगना रनौत से जब पूछा गया कि फिल्म और राजनीति को कैसे मैनेज कर पाएगी?
इस पर उन्होंने जवाब दिया कि 'मैं फिल्मों में भी पक जाती हूं, मैं रोल भी करती हूं, निर्देशन भी करती हूं। अगर मुझे राजनीति में संभावना दिखती है कि लोग मुझसे जुड़ रहे हैं, तो फिर में राजनीति ही करूंगी। आईडियली में एक ही काम करना चाहूंगी। अगर मुझे लगता है कि लोगों को मेरी जरूरत है तो फिर मैं उसी दिशा में जाऊंगी। मैं अगर मंडी से जीत जाती हूं तो फिर मैं राजनीति ही करूंगी। मुझे कई फिल्ममेकर कहते हैं कि राजनीति में मत जाओ। आपको लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना चाहिए। मेरी निजी महत्वाकांक्षाओं की वजह से लोग सफर कर रहे हैं, यह तो अच्छा नहीं है। मैंने एक प्रिविलेज लाइफ जी है, अगर अब लोगों के साथ जुड़ने का मौका मिल रहा है तो उसे भी पूरा करूंगी’।
कंगना बोली परिवारवाद राजनीति और फिल्मों तक सीमित नहीं
कंगना रनौत ने बातचीत में परिवारवाद पर भी अपनी बात साझा की। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कहीं ना कहीं हमने परिवारवाद को फिल्मों और पॉलिटिक्स तक सीमित कर दिया है। परिवारवाद सबकी दिक्कत है और होनी चाहिए। इसका दुनिया में कोई अंत नहीं है। आपको ममता से उभरकर बाहर आना होगा। जहां तक हम खुद को एक्सटेंड करते हैं वो परिवार होता है। आज मुझे कहते हैं मंडी की बेटी। ये मेरा परिवार है। ममता में कमजोर नहीं होना है।
हाल में कंगना ने खुद की तुलना कर दी थी अमिताभ बच्चन से
एक्ट्रेस ने हाल ही में एक रैली के दौरान खुद की तुलना अमिताभ बच्चन से कर दी है। कंगना ने कहा था कि सारा देश हैरान है, कि वो कंगना, चाहे राजस्थान चली जाऊं, चाहे मैं पश्चिम बंगाल चली जाऊं, चाहे मैं दिल्ली चली जाऊं, चाहे मैं मणिपुर चली जाऊं, ऐसा लगता है कि मानो इतना प्यार और इतना सम्मान, मैं दावे से कह सकती हूं कि अमिताभ बच्चन जी के बाद आज किसी को कोई इंडस्ट्री में इतना प्यार और इतना सम्मान मिलता है तो वो मुझे मिलता है।'
Comments 0