ग्रेटर नोएडा के जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का आयोजन जीआईएमएस द्वारा शहर के इंडिया एक्सपो मार्ट सेंटर में पीजीडीएम कोर्स में न्यू स्टूडेंट्स के लिए किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के चैयरमैन डॉ. राजेश कुमार गुप्ता, वाइस चेयरमैन गौरव गुप्ता, गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी पवन कुमार, एसीपी रामकिशन तिवारी, डीसीपी अशोक कुमार संस्था के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह, संस्था के निदेशक भूपेंद्र सोम, संस्था के कॉरपोरेट मेंटर एवं प्रख्यात टीसीएस कंपनी के मैनेजर आशीष कुमार आदि लोगों ने दीप प्रज्वलित एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। इसके बाद गणेश वंदना के साथ इस ऐतिहासिक ओरिएंटेशन कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई।
जया किशोरी ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की
इस कार्यक्रम में विश्वप्रसिद्ध प्रेरक एवं आध्यात्मिक वक्ता और जीवन कोच मिस जया किशोरी जी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रही। छात्रों को संबोधित करते हुए जय किशोरी जी ने कहा कि सर्वप्रथम जीवन में सफलता पाने के लिए धैर्य, स्थिरता और शांतिपूर्ण मानसिक स्थिति पर अमल करने की अपील की। उन्होंने समस्त विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए संस्था के समस्त सदस्यों का इस तरह के भव्य आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि जीएनआईओटी इंस्टीटयूट ऑफ मेनेजमेंट स्टडीज के द्वारा अपने संस्था में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए समय-समय पर इस तरह के मोटिवेशनल स्पीकर को बुला कर इस तरह का आयोजन कराना अति प्रशंसनीय है।
भारतीय सेना की शिक्षाएं वास्तव में बहुत शक्तिशाली
वहीं कार्यक्रम में भारतीय सेना के अनुभवी, रक्षा विश्लेषक और रिपब्लिक टीवी में रणनीतिक मामलों के सलाहकार संपादक, रक्षा, राष्ट्रीय सुरक्षा और रणनीति में अपनी विशेषज्ञता के लिए प्रसिद्ध एवं विश्वप्रसिद्ध चाणक्य फोरम के एडिटर इन चीफ मेजर गौरव आर्य भी मौजूद रहे। मेजर गौरव आर्य ने कहा कि भारतीय सेना की शिक्षाएं वास्तव में बहुत शक्तिशाली और कार्यात्मक प्रबंधन उपकरण हैं, लेकिन कॉर्पोरेट क्षेत्र में प्रासंगिक होने के लिए उनकी सटीक व्याख्या की आवश्यकता है। 2017 में मीडिया में शामिल होने से पहले, 17 वर्षों तक कॉर्पोरेट क्षेत्र में काम करने के बाद, वह यही लेकर आते हैं।
विगत 24 वर्षों में संस्था ने कई तरह के आयाम स्थापित किए
जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. राजेश कुमार गुप्ता जी ने बताया कि ओरियंटेशन कार्यक्रम का विद्यार्थियों के जीवन में एक अहम रोल होता है तथा इस पल को विद्याथियों के जीवन में यादगार बनाने के लिए संस्था हमेशा प्रयासरत रहती है और इसी के तहत इस तरह के विश्वप्रसिद्ध वक्ताओं को संस्था द्वारा आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया को जीएनआईओटी समूह शिक्षा के क्षेत्र में सन २००१ से कार्य कर रहा है तथा विगत 24 वर्षों में संस्था द्वारा कई तरह के आयाम स्थापित किया गया है। अभी हाल में ही इस समूह के इंजीनियरिंग कॉलेज को राष्ट्रीय स्तर पर ग्रेडिंग करने वाली संस्था नैक द्वारा ए ग्रेडिंग से नवाजा गया है। वर्तमान में संस्था में देश के २२ राज्यों के विद्यार्थी अध्यनरत है।
छात्रों को संकायों और बुनियादी ढांचे से परिचित कराना
जीआईएमएस संस्था के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह जी ने बताया कि संस्था में पीजीडीएम के सत्र २०२४-२६ के लिए नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए इस तरह के भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया की इस ओरिएंटेशन कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नवप्रवेशित विद्यार्थियों को एक अज्ञात परिसर के माहौल, उसके संकायों और बुनियादी ढांचे से परिचित कराना है। यह उन्हें पढ़ाई के साथ आवश्यक संबंध बनाने और अन्य साथियों के बीच नेटवर्क विकसित करने में सक्षम बनाता है। ओरिएंटेशन कार्यक्रम का लक्ष्य विद्यार्थियों को संस्थान के नियमों और शैक्षणिक मानकों से परिचित कराना, छात्रों को उनके सहपाठियों से परिचित कराना और अन्य संस्थागत सदस्यों के बारे में सीखना है जो विद्यार्थियों को सफल होने में मदद करेंगे।
कार्यक्रम में शिक्षकों को संस्था ने किया सम्मानित
इस दौरान संस्था के कॉरपोरेट मेंटर एवं टीसीएस कंपनी के मैनेजर आशीष कुमार ने कॉरपोरेट जगत की चुनौतियों और उसके समाधान की विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए भविष्य में संस्था द्वारा ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट के क्षेत्र में पूर्ण सहयोग की बात की। संस्था के निदेशक डॉं भूपेंद्र सोम ने बताया कि आज इस कार्यक्रम के साथ ओरियंटेशन सप्ताह की शुरुआत होगी जिसमें भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में देश के नामचीन कॉरपोरेट जगत के एक्सपर्ट्स को आमंत्रित किया गया है जो नवप्रवेशित विद्यार्थियों से रूबरू होंगे। संस्था के आउटरीच विभाग के समूह प्रमुख पंकज कुमार एवम पीजीडीएम आउटरीच प्रमुख रंजन अभिषेक ने बताया की आज के इस ओरिएंटेशन कार्यक्रम में नवप्रवेशित विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों के अलावा देश के विभिन्न हिस्सों से मैनेजमेंट शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले बड़ी संख्या में शिक्षक भी शामिल हुए और इस दौरान समस्त शिक्षकों को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मौजूद रहे फैकल्टी सदस्य
आज के इस कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन संस्था की डीन ओएसडबल्यू डॉ. शालिनी शर्मा और प्रोफसर सिल्की गौर ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के डीन डॉ. यामिनी पांडे, प्रोफेसर मुदित तोमर, प्रोफेसर निशांत सिंह, ऑपरेशन प्रमुख विमल सिंह, डिजिटल प्रमुख हृषव रवि समेत समस्त फैकल्टी एवं स्टाफ का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।
Comments 0