नोएडा सेक्टर 49 पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 4 लड़कियों समेत 7 शातिरों के गिरोह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ठगों के दो ऑफिस पर भी छापेमारी की है। लोगों को बड़ी-बड़ी कंपनियों में नौकरी दिलाने के नाम पर ये गिरोह धोखा देकर ठगी करता था।
नौकरी दिलावाने के नाम पर कर रहे थे ठगी
बेरोजगारी से परेशान लोगों को अपना शिकार बनाने वाले 7 ठगों को नोएडा सेक्टर 49 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये ठग लोगों को सैमसंग, ओप्पो और भी बड़ी-बड़ी कंपनियों में नौकरी दिलाने का वादा करते थे। जिसके नाम पर हर व्यक्ति से दो से तीन हजार रुपए लेते थे। शातिर इस बात का ध्यान रखते थे कि जिन लोगों को शिकार बनाया जाए, वो दूर हों।
नोएडा सेक्टर 49 में बनाए दो ऑफिस
शातिरों ने नोएडा सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के बरौला और होशियारपुर में दो ऑफिस भी खोल रखे थे। जहां पर वो खुद मौजूद नहीं रहते थे, बल्कि लड़कियों को फ्रंट पर रखते थे, ताकि अगर कोई पैसे मांगने आए, तो लड़कियों से छेड़छाड़ का आरोप लगाकर उसे धमकी दी जा सके। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 11 मोबाइल, 5 मोहरे, रिज्यूम फार्म, इंटरव्यू बुक, दो कार और 2840 रुपए भी बरामद हुए हैं।
पिछले डेढ़ साल से कर सके थे ठगी
पुलिस ने पकड़े गए शातिरों से शुरुआती पूछताछ की है। जिससे पता चला है कि हर महीने ये गिरोह करीब 100 से 150 लोगों को अपना शिकार बनाता था। ये लोग पिछले डेढ़ साल से इस ठगी को अंजाम दे रहे थे। पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।
Comments 0