सावन माह के शुरू होने से पहले ही इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आया है. दरअसल इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन ने शिरडी साईं बाबा के साथ 5 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराने के लिए किफायती पैकेज लॉन्च किया है. इस पैकेज में आपको भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा. यह पैकेज 10 रात और 11 दिनों का होगा. इस सफर की शुरुआत 24 अगस्त, 2024 को होगी.
3 सितंबर को होगी वापसी
आईआरसीटीसी के नोटिफिकेशन के मुताबिक इस यात्रा की शुरुआत 24 अगस्त, 2024 को बिहार के बेतिया से होगी और 3 सितंबर, 2024 को वापस बेतिया लौटेगी. वहीं टूर के दौरान श्रद्धालुओं को ब्रेकफास्ट, लंच डीनर की चिंता करने की जरूरत नहीं है. साथ ही रूकने के लिए भी थ्री स्टार रूम की व्यवस्था आईआरसीटीसी की ओर से रहेगी. इस टूर पैकेज को आईआरसीटीसी ने खासकर बिहार के लोगों के लिए डिजाइन किया है. जिससे यात्री बेतिया रेलवे स्टेशन के अलावा सगौली, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, दिलदारनगर और दीन दयाल उपाध्याय स्टेशनों से बोर्डिंग/डिबोर्डिंग कर सकेंगे. इस ट्रेन में सीटों की संख्या 780 है. जिनमें स्लीपर में 660 और थर्ड एसी में 120 सीटें उपलब्ध होंगी
5 ज्योतिर्लिंगों और शिरडी के श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन
यात्रा के दौरान उज्जैन के ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, सोमनाथ के सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, द्वारिका के द्वारिकाधीश मंदिर और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, शिरडी के साईं दर्शन, शनि शिंगणापुर मंदिर,और नासिक में त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग के श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे. इस टूर पैकेज के खर्च की बात करें तो अगर आप इकोनॉमी कैटेगरी में सफर करते हैं तो आपको 20,899 रुपये चुकाने होंगे. अगर स्टैंडर्ड कैटेगरी पैकेज लेते हैं तो 35,795 रुपये प्रति व्यक्ति चार्ज देना होगा. यात्री अपनी सीट बुक करने के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं.
Comments 0