दिल्ली एनसीआर के GNIOT इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज ने मलेशिया में इंटरनेशनल इमर्शन प्रोग्राम आयोजन किया. ये कार्यक्रम पीजीडीएम कोर्स के द्वितीय वर्ष में छात्रों के लिए आयोजित किया गया. जिसमें संस्था की ओर से 300 छात्रों और 50 शिक्षकों को वैश्विक परिवेश एवं अंतर्राष्ट्रीय दृष्टिकोण को समझने एवं अनुभव करने के उद्देश्य से मलेशिया भेजा गया. संस्था के छात्र 22 सितंबर से 3 अक्टूबर तक मलेशिया स्थित माहसा यूनिवर्सिटी में एकेडमिक एक्सचेंज प्रोग्राम के अंतर्गत विभिन्न सर्टिफिकेशन प्रोग्राम में हिस्सा लेंगे.
विभिन्न सर्टिफिकेशन प्रोग्राम में हिस्सा लेंगे छात्र
जीआईएमएस संस्थान के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह ने बताया कि इस इंटरनेशनल सर्टिफिकेशन प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य संस्थान द्वारा छात्रों को एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा देना है. इसके साथ आज के इस बदलते परिवेश में वैश्विक परिस्थितियों के अनुरूप शिक्षा ग्रहण कराना है. इसके साथ ही छात्रों को वैश्विक प्रबंधन के साथ व्यापार के नए आयामों से अवगत कराना है. संस्था द्वारा आयोजित इस सर्टिफिकेशन कोर्स के अंतर्गत शिक्षक एवं अध्यनरत छात्र मुख्य रूप से इंटरनेशनल ट्रेड, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस , मैनेजमेंट थ्रू ब्लॉकचैन एवं इंटरनेशनल लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट, समेत कई अन्य विषयों पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. साथ ही साथ इन सर्टिफिकेशन कोर्सेस के अलावा माहसा यूनिवर्सिटी मलेशिया के शिक्षकों द्वारा कई अन्य सत्र भी आयोजित किए जाएंगे.
औद्योगिक इकाइयों और दर्शनीय स्थलों का भ्रमण करेंगे छात्र
मलेशिया के इस पांच दिनों के अपने प्रवास के दौरान छात्र यूनिवर्सिटी कैंपस के अलावा वहां की कई औद्योगिक इकाइयों का भ्रमण करेंगे. इसके साथ ही मलेशिया की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, सुंदर दर्शनीय स्थलों और अत्याधुनिक बुनियादी ढांचा और वैश्विक आर्थिक दृष्टि की आधुनिक स्थिति का भी आनंद लेंगे. मलेशिया का इंडिपेंडेंस स्क्वायर, किंग्स पैलेस,जेनेवा, बातु गुफाएं जैसी कुछ चुनिंदा जगहों पर छात्र भ्रमण भी करेंगे .छात्रों को सहजता एवं मार्गदर्शन करने हेतु संस्थान की तरफ से 50 शिक्षकों का एक बड़ा समूह भी छात्रों के साथ मलेशिया गया है.
ऐसे आयोजन आगे भी रहेंगे जारी- सीईओ स्वदेश कुमार सिंह
संस्था के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह ने बताया कि छात्रों के हित में इस तरह के कई और भी आयोजन निरंतर जारी रहेंगे. संस्था अपने यहां अध्यनरत विद्यार्थीयों के समग्र विकास हेतु हमेशा प्रयासरत है. इस साल संस्था ने बच्चों के विकास हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन मलेशिया देश में 22 सितंबर से 3 अक्टूबर तक किया जा रहा है. मलेशिया के लिए रवानगी के समय विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बन रहा था.
संस्था और मलेशिया यूनिवर्सिटी के बीच हुआ समझौता
संस्था के निदेशक डॉ. भूपेंद्र सोम ने बताया कि इस भ्रमण के दौरान जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, भारत एवम महसा यूनिवर्सिटी, मलेशिया के बीच एक महत्त्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी किया गया है. जिससे दोनों संस्थानों के बीच अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक सहयोग को बढ़ावा मिलेगा और छात्रों को वैश्विक शिक्षा, अनुसंधान और व्यावहारिक अनुभव करने का अवसर भी प्रदान होगा. इस महत्त्वपूर्ण समझौते के तहत दोनों संस्थान शिक्षा, शोध, और नवाचार के क्षेत्र में सहयोग करेंगे. जिससे छात्रों और शिक्षकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम करने और सीखने का सुनहरा अवसर मिलेगा.
Comments 0