गौतमबुद्ध नगर में एक बार पुलिस और प्रशासन पर सवाल खड़े हो गए हैं. दरअसल यहां पर एक मॉल के कर्मचारियों ने एक दंपति के साथ अभद्रता की और विरोध करने पर महिला की पति की जमकर पिटाई की. वहीं जब पीड़ित ने थाना बिसरख और चौकी चेरी काउंटी में एप्लीकेशन दी तो आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद पीड़ित दंपति के दोस्त ने घटना की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की.

शिकायत करने पर भी पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई
दरअसल एक दंपति गैलेक्सी ब्लू सफायर मॉल में शॉपिंग करने गए थे. जहां पर लिफ्ट में मॉल के मेंटेनेंस के दो कर्मचारियों ने महिला के साथ अभद्रता की. साथ ही गंदी भाषा का इस्तेमाल किया. कर्मचारियों की इस हरकत का जब महिला के पति ने विरोध किया. तो कर्मचारियों ने युवक के साथ जमकर मारपीट की. साथ ही कर्मचारियों ने 10-15 अन्य लोगों को बुलाकर युवक की पिटाई भी की. पीड़ित महिला ने इस दौरान तुरंत 112 पर कॉल किया और थाना बिसरख और चौकी चेरी काउंटी में एप्लीकेशन दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसके बाद पीड़ित दंपति के दोस्त ने घटना की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की और इस गंभीर मामले की तुरंत जांच कराने और उचित कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित कराने की अपील की.