नोएडा स्पेशल टास्क फोर्स और बिहार एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है। दोनों टास्क पोर्स ने मिलकर बिहार के एक वांछित गैंगस्टर को मार गिराया गया है। दरअसल उत्तर प्रदेश के मुजफ्फनगर जिले के रतनपुरी थाना इलाके में नोएडा स्पेशल टास्क फोर्स और बिहार की एसटीएफ ने ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत एक बदमाश को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। गोली लगने से घायल नीलेश राय की इलाज के मौत हो गई। बिहार पुलिस उसकी काफी दिनों से तलाश कर रही थीं। बदमाश नीलेश राय के ऊपर करीब 2.25 लाख का इनाम घोषित किया गया था। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले नीलेश राय के खिलाफ हत्या, लूटपाट और जबरन वसूली सहित 16 मुकदमे दर्ज थे। यह एनकाउंटर यूपी के मुजफ्फरनगर में हुआ है।
फरवरी में बच निकला था आरोपी गैंगस्टर
पुलिस ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि 24 फरवरी, 2024 को जब पुलिस की एक टीम ने बेगूसराय में उसके ठिकाने पर छापा मारा तो राय ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिस दल पर अंधाधुंध गोलीबारी की और भाग निकला था। उन्होंने बताया कि इस घटना में एक व्यक्ति को गोली लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। यह एनकाउंटर मुजफ्फरनगर के रतनपुरी इलाके में हुआ। अपर पुलिस महानिदेशक (यूपी एसटीएफ और कानून व्यवस्था) अमिताभ यश ने बताया कि बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले नीलेश राय पर हत्या, लूट और जबरन वसूली समेत 16 मामले दर्ज थे। नीलेश राय पर सवा लाख का इनाम घोषित था। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
Comments 0