Noida:
करीब 17 महीने कतर की जेल में बंद बेटे की वतन वापसी पर मां की आखें छलछला गईं। नोएडा में रहने वाले पूर्व नेवी कमांडर अमित नागपाल को सात अन्य अधिकारियों के साथ कतर में गिरफ्तार कर लिया गया था। इन्हें कतर की कोर्ट ने मौत की सजा भी सुना दी थी। भारत सरकार के हस्तक्षेप पर मौत की सजा पाए सभी आठ अधिकारियों की रिहाई हो गई है। इसके बाद अमित नागपाल नोएडा स्थित अपने घर वापस आ गए हैं। बेटे को सुरक्षित लौटने पर मां अरुणा नागपाल बहुत खुश हैं।


अब धूमधाम से बेटे के साथ मनाऊंगी त्यौहार


बता दें कि सेक्टर-29 स्थित चर्च व्यू अपार्टमेंट में पूर्व नेवी कमांडर के आने के बाद रिश्तेदार और दोस्तों ने पहुंचकर मुलाकात की और खुशी जाहिर की। सोसाइटी के अंदर अमित नागपाल का घर सभी के लिए आकर्षण बना हुआ है। वहीं, बेटे की वापसी के लिए केंद्र सरकार से लंबे समय से मांग कर रहीं अरुणा का कहना है कि उनका एक-एक दिन दु:ख भरा था। त्योहार और दूसरे मौके भी बिना खुशियों के गुजरते थे। इस बार उनकी होली उनके बेटे के साथ मनेगी। वहीं, पति की रिहाई के बाद पत्नी मोंगा नागपाल का कहना है कि भगवान ने उनकी सुन ली। अब वह पति और बच्चों के साथ अयोध्या धाम सहित सभी प्रमुख मंदिरों में पूजा और दर्शन करने जाएंगीं।

जासूसी का आरोप लगाकर किया था गिरफ्तार


घर पहुंचने पर मीडिया से बातचीत में अमित नागपाल ने बताया कि 30 अगस्त 2022 की रात को अचानक उनको गिरफ्तार किया गया था। लेकिन उनको अभी तक यह नहीं पता कि आखिर क्या गलतफहमी हुई। अचानक जासूसी का आरोप लगाकर गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि लंबे समय से वह एक निजी कंपनी के अनुबंध पर कतर की सेना को ही प्रशिक्षण दे रहे थे।

पत्नी पहुंचीं कतर, पति को सरकार ने लाया घर


वहीं, पति की रिहाई की जानकारी पत्नी मोंगा नागपाल को नहीं मिल पाई थी। वह अपने पति को छुड़वाने का प्रयास करने के लिए कतर पहुंच गई थीं। इसी बीच पति को भारत सरकार दिल्ली लेकर आ गई। पत्नी को सूचना देने के लिए उन्होंने फोन किया तो कतर में होने की जानकारी मिली। पति की रिहाई की सूचना मिलने के बाद वह वापस लौटीं।