Noida: होली के दिन नोएडा में दो जगहों पर आग लगी। हालांकि समय रहते हुए आग पर काबू पा लिया गया, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। सेक्टर 32 स्पाइस मॉल के बगल में खाली पड़े ग्राउंड में भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना पाकर मौके पर 6 दमकल की पहुंची, करीब दो किलोमीटर की एरिया में आग लगी थी, जिसके बाद मौके पर 9 और दमकल के वाहनों को मौके पर बुलाया गया। कुल मिलाकर दमकल विभाग के 15 वाहन आग बुझाने के प्रयास में जुटे हैं। हालांकि अभी तक पूरी तरह से आग पर काबू नहीं पाया गया है।
15 दमकल वाहन मौके पर मौजूद
बताया जा रहा है कि कूड़े में आग लगने के बाद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। करीब दो किलोमीटर के एरिया में आग फैली है। जिस पर पूरी तरह से काबू पाने के प्रयास किये जा रहे हैं। दरअसल स्पाइस मॉल के बगल में एक बिल्डर को यह जमीन मिली थी। लेकिन उसने प्राधिकरण को वापस कर दिया है तब से यह खाली पड़ा हुआ है।
इंडोस कंपनी में रात में लगी आग
वहीं, रात्रि करीब 10 बजे थाना फेस-2 क्षेत्र स्थित एनएससी से बाउंड्री वॉल के अंदर प्लॉट नंबर 141 इंडोस कंपनी में भी आग लग गई। इस कंपनी में लकड़ी के ब्रश बनाने का कार्य किया जाता है। कम्पनी में आग लगने की सूचना पर तत्काल फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। कोई जनहानि नहीं है।
Comments 0