Noida: विभिन्न आईटी कंपनियों में काम कर चुकी महिला से साइबर जालसाजों ने 78 लाख की ठगी कर ली। आरोपियों ने महिला को मोटी कमाई का झांसा दिया। निवेश के नाम पर 16 बार में 78 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। ठगी का अहसास होने सेक्टर-137 निवासी प्रज्ञान सागर साहू ने साइबर क्राम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

बिल्डर के नाम से भेजा पहले मैसेज फिर पार्ट टाइम जॉब का दिया ऑफर


पुलिस को दी शिकायत में महिला ने कहा है कि वह वर्तमान में गृहणी हैं। इससे पहले करीब 10 वर्ष तक विभिन्न आइटी कंपनियों में काम कर चुकी है। जून में उनके व्हाटएसप पर मैसेज आया। मुंबई की करियर बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से भेजे गए संदेश में लोगों को नौकरी देने की बात कही गई थी।

₹5000 प्रतिदिन कमाने का दिया लालच

पीड़िता ने विश्वास करके अपनी जाॅब प्राेफाइल व्हाटएसप ग्रुप पर साझा कर दिया। उन्हें बताया गया कि रोजाना दो से तीन घंटे ऑनलाइन काम करने पर तीन से पांच हजार रुपये तक प्राप्त हो सकते हैं। उन्हें ऑनलाइन टास्क दिए। शुरुआत में टास्क पूरा करने पर निवेश किए धन से अधिक राशि प्राप्त हुई।

16 बार में विभिन्न खातों में ट्रांसफर करवाए पैसे

इसके बाद शातिरों ने धीरे-धीरे करके 16 बार में 78 लाख रुपये विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद धनराशि निकालने की मांग की तो और धनराशि मांगने लगे। साइबर अपराध थाना प्रभारी रीता यादव ने पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच की बात कही है।