Greater Noida: गौतमबुद्ध नगर की जमीन के सर्किल रेट बढ़ाने की तैयारी जिला प्रशासन शुरू कर दी है। जिला प्रशासन ने सर्किल रेट 10 से 25 प्रतिशत की वृद्धि करने का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। तीनों प्राधिकरणों से रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट आने के बाद सर्किल रेट पर आम जनता से आपत्तियां मांगी जाएंगी। आपत्तियों के निस्तारण के बाद सितंबर के आखिर तक सर्किल रेट की नई दरें लागू होने की संभावना है।
6 सालों से नहीं हुआ सर्किल रेट में बदलाव
गौरतलब है कि जिले में सर्किल रेट की दरों में छह साल से बदलाव नहीं हुआ है। जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण हर वर्ष अपनी दरों में वृद्धि कर रहे हैं। जिसकी वजहसे सर्किल रेट और प्राधिकरण की कीमतों में काफी अंतर आ गया है। इससे राजस्व का नुकसान हो रहा था। इसलिए सर्वे के बाद प्रशासन ने नई दरों का प्रस्ताव तैयार किया है। तैयार प्रस्ताव के अनुसार जमीन की अलग-अलग श्रेणी के सर्किल रेट में 10 से 25 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की जाएगी।
कॉमर्शियल संपत्ति की सबसे अधिक रेट बढ़ेंगे
जिसमें कृषि भूमि के सर्किल रेट में 10 से 15, प्राधिकरण क्षेत्र की संपत्ति के सर्किल रेट में 10 प्रतिशत तक का बढ़ाया जा सकता है। वहीं, फ्री होल्ड जमीन के सर्किल रेट में 20 से 25 प्रतिशत की वृद्धि प्रस्तावित है। कॉमर्शियल जमीन व संपत्ति की दरों में भी 20 से 25 फीसदी बढ़ाई जाएगी।
आपत्ति दर्ज करने के लिए 7 दिन का समय
जिले का आला अधिकारी ने बताया कि सर्किल रेट की प्रस्तावित दरों पर प्राधिकरणों से रिपोर्ट मांगी गई है। तीनों प्राधिकरणों के सुझावों को शामिल करने के बाद सर्किल रेट की दरों को आम जनता से आपत्तियां मांगी जाएंगी। आपत्ति दर्ज कराने के लिए सात दिन का समय दिया जाएगा। आपत्तियों का निस्तारण के बाद नई दरों को लागू किया जाएगा।
Comments 0