Lucknow: लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद बसपा सुप्रीमो लगातार समीक्षा कर रही हैं। हार से सबक लेते हुए मायावती ने लोकसभा चुनाव के दौरान की गई गलती सुधार ली है। मायावती ने फिर से अपने भतीजे आकाश आनंद को स्टार प्रचारक बना दिया है। माना जा रहा है कि पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद कुमार को नेशनल कोऑर्डिनेटर पद का दायित्व भी आगे चलकर सौंप सकती हैं। वहीं, हार की समीक्षा के लिए बसपा प्रमुख मायावती ने 23 जून को पार्टी की राष्ट्रीय स्तर की बैठक बुलाई है। बैठक में पार्टी को नए सिरे से खड़ा करने के लिए मायावती कई अहम निर्णय करेंगी।


23 जून को देशभर के कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई
बता दें कि चार जून को आए नतीजे में बसपा के शून्य पर सिमटने के अगले दिन मायावती ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र से हार के कारणों पर विस्तृत रिपोर्ट लेकर उस पर चर्चा की थी। लेकिन अब देशभर से पार्टी के पदाधिकारियों की 23 जून को बैठक बुलाई है। इस बीच मायावती ने जिन क्षेत्रों में पार्टी का पहले से ज्यादा खराब प्रदर्शन रहा था। वहां के कोऑर्डिनेटरों से लेकर जिला स्तर के पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। जिस पर कई कोऑर्डिनेटरों व जिलाध्यक्षों को पद से हटाया भी जा चुका है।