गौतमबुद्ध नगर से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा लगातार लोगों के साथ जनसंपर्क अभियान और रैलियां कर रहे हैं। इसी के तहत डॉ. महेश शर्मा ने सिकन्दराबाद विधानसभा में आयोजित जन संपर्क कार्यक्रम में हिस्सा लिया। वहीं भौखेंडा, तिलबेगमपुर, तिलडेरी, सिकन्दराबाद कार्यालय में शामिल होकर अपने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ बात की और लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील भी की।

पूरे विश्व में मोदी जी के कारण भारत का डंका बज रहा है-डॉ. महेश शर्मा
वहीं सिकन्दराबाद के ग्राम भौखेंडा में ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए डॉ. महेश शर्मा ने कहा 'कि इस देश में मिसाइलमैन के रूप में हमारे देश के राष्ट्रपति साहब का भी बहुत बड़ा योगदान है। इतिहास के पन्नों में लिखा है कि इस देश का मिसाइलमैन कौन था जब उन्होंने अपना मकान खाली किया, तो उसमें मुझे भी रहने का सौभाग्य मिला 10 अकबर रोड, क्या शख्सियत थी उनकी, क्या ईमानदारी थी उनकी और क्या सादगी थी कि 8 कमरों का मकान था लेकिन एक कमरे में ही रहते थे। बाकी दो कमरों में आसपास के कर्मचारियों के बच्चों को पढ़ाते थे। एक राष्ट्रपति वो भी तो मुसलमान थे जिनका पूरा देश ही नहीं पूरा वर्ल्ड पूजा करता है। आज पूरे विश्व में मोदी जी के कारण भारत का डंका बज रहा है। 140 करोड़ देशवासियों को जब मोदी जी कहते है कि ये मेरा परिवार है तो फर्क कैसे हो सकता है। आज मोदी जी के नेतृत्व में यूपी में 42 लाख गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास गरीबों मिले हैं। जिसमें केवल 24 लाख मकान हमारे मुसलमान भाईयों को मिले है। आज ही घोषणा की है कि 70 साल के उपर आयु वालों को आयुष्मान कार्ड के तहत 5 लाख का इलाज सभी वर्गों को मुफ्त मिलेगा।' इसके साथ ही डॉ. महेश शर्मा ने जेवर विधानसभा के ग्राम लड़पुरा में जनसभा भी की। वहीं बिलासपुर नगर में प्रबुद्ध व्यापारियों के साथ बैठक की और सभी को कमल के फूल का बटन दबाकर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की।

कार्यक्रम में मौजूद रहे कार्यकर्ता
इस दौरान सिकन्दराबाद विधायक लक्ष्मीराज, दीपक दुल्हेरा, बबली भाटी, ठा. महिपाल सिंह, मोमीन कुरैशी, सुमित शर्मा, चाहत प्रधान, राकीब, मांगेराम, निर्मल प्रधान, राहुल पंडित, दिनेश भाटी, सोनू बीडीसी, नरेन्द्र भाटी, विरेन्द्र भाटी, योगेन्द्र भाटी, लखन भाटी, वेदपाल भाटी, अजीत प्रधान, मगन भाटी, लोकमन प्रधान, अनिल पंडित, राजेश शर्मा, नवीन डाढा, ओमवीर चौहान, सुरेन्द्र चौहान, गौरव शर्मा, कुलदीप शर्मा, कुलदीप शर्मा, निकुंज शर्मा समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।