ग्रेटर नोएडा में बुधवार को YMCA क्लब परिसर में विशेष पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया. ये वार्ता जिला कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्ध नगर के तत्वावधान में जिला स्तरीय राजनीतिक जन अभियान हाथ बदलेगा हालत के संदर्भ में आयोजित की गई. इस पत्रकार वार्ता को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष विदित चौधरी व जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने संबोधित किया.

हाथ बदलेगा हालत अभियान दो माह के लिए शुरू
इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष विदित चौधरी में बताया कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के नतीजों से उत्साहित कांग्रेस पार्टी बढ़े हुए मनोबल के साथ जनपद गौतमबुद्ध नगर में आम जनमानस को साथ लेकर राजनीतिक जन चेतना प्रवाह का काम करेगी. हाथ बदलेगा हालत अभियान की शुरुआत करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने बताया कि यह अभियान जनपद क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों व शहरी क्षेत्रों में शुरुआती तौर पर दो माह के लिए शुरू किया गया है. इसके अंतर्गत जिला कांग्रेस कार्यकर्ता आम जन से सीधा संवाद स्थापित करेंगे. इस दौरान स्वैच्छिक सदस्यता अभियान भी चलाया जायेगा.

कैंप कार्यालयों में जन सुनवाई कार्यक्रम की भी घोषणा
इसी के साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने हाथ बदलेगा हालत अभियान के अंतर्गत जिला स्तर पर सप्ताह में 3 दिन जिला कांग्रेस के कैम्प कार्यालयों ग्रेटर नॉएडा वेस्ट, दादरी और जेवर (बिलासपुर) पर जनसुनवाई कार्यक्रम भी शुरू करने की घोषणा की. इसके अंतर्गत प्रशासनिक तौर पर वो सभी पीड़ित आम जन सम्बंधित क्षेत्र के जिला कैम्प कार्यालयों पर संपर्क कर सकते हैं. जिनको अपनी समस्याओं को लेकर सरकारी दफ्तरों में तिरस्कारित होना पड़ता है. कांग्रेस पार्टी उन लोगों की ढाल बनकर समस्या समाधान के लिए प्रयास करेगी.

पत्रकार वार्ता में मौजूद रहे कार्यकर्ता
पत्रकार वार्ता में पूर्व अध्यक्ष दिनेश शर्मा, किसान कांग्रेस चेयरमैन गौतम अवाना, सेवादल संगठक वसील अहमद, जितेन्द्र चौधरी, ललित अवाना, निशा शर्मा, नीरज लोहिया, श्रुति गुप्ता, सतीश शर्मा, कपिल भाटी, मुकेश शर्मा, रिज़वान चौधरी, नितीश चौधरी, सचिन शर्मा, रमेश बाल्मीकि, हेमचंद नागर, जितेंद्र शर्मा जीतू,,आशिया, डॉ. प्रदीप चौधरी, हरेंद्र शर्मा, रमेश बघेल, देवेश चौधरी, राहुल तंवर आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.