Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है। मतदान को लेकर मतदाता भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। बुलंदशहर में मतदान का क्रेज इस कदर है कि विदाई से पहले दुल्हन अपना मतदान देने पहुंची, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
दअरसल, बुलंदशहर के कस्बा पहासू के मुकर्रम इंटर कॉलेज में बूथ संख्या 295 पर लाल जोड़े में अपनी विदाई होने से पहले दीप्ति शर्मा मतदान केंद्र पहुंची। यहां उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और उसके बाद अपने पति के साथ चली गई। इस दौरान दीप्ति शर्मा ने कहा कि आज पूरे देश में लोकतंत्र का महापर्व मनाया जा रहा है, ऐसे में सभी का कर्तव्य है कि वो अपने जरूरी काम को रोककर सबसे पहले अपने मत का प्रयोग करें। दीप्ति शर्मा ने कहा कि मैं शिक्षा रोजगार और विकास के लिए वोट कर रही हूं।
बता दें, लोकसभा चुनाव के दूसरा चरण का मतदान आज है। इस चरण में 13 राज्यों और 88 क्षेत्रों में लोग मतदान कर रहे हैं। 19 अप्रैल को पहले चरण की शुरुआत 109 क्षेत्रों में वोटिंग के साथ हुई थी। चुनाव का यह हिस्सा भारत के लोकतंत्र के लिए महत्वपूर्ण है। पहला चरण 19 अप्रैल को शुरू हुआ था और आखिरी चरण 1 जून को है। वहीं लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे।
Comments 0