बीसीसीआई ने कल ही अपना सालाना अनुबंध जारी किया है। बीसीसीआई का यह अनुबंध 1 अक्टूबर 2023 से 30 सितंबर 2024 तक के लिए है। बीसीसीआई ने जहां इस नए अनुबंध में कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया है। तो वहीं दूसरी ओर कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिन्हें बीसीसीआई ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। अगर बात करें उन खिलाड़ियों की जिन्हें बीसीसीआई ने बाहर किया है। तो तकरीबन 7 खिलाड़ी शामिल हैं जिन्हें बाहर किया गया है। इन खिलाड़ियों में ईशान और श्रेयस के अलावा अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, दीपक हुड्डा और उमेश यादव शामिल हैं। इनमें से शिखर धवन को छोड़कर बाकी के 6 खिलाड़ियों ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच पिछले साल यानी 2023 में खेला था।
बाहर किए गए खिलाड़ी पहले किस ग्रेड में शामिल थे?
श्रेयस अय्यर ग्रेड बी में शामिल थे जबकि ईशान के पास ग्रेड सी का कॉन्ट्रेक्ट था, यानी श्रेयस को सालाना 3 करोड़ और ईशान को 1 करोड़ का नुकसान हुआ है। ईशान ने अपना पिछला इंटरनेशनल मैच 28 नवंबर 2023 को टी20 के तौर पर खेला था, जबकि श्रेयस ने आखिरी टेस्ट मैच इसी साल 5 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेला था। श्रेयस ने वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में शतक जड़ा था जबकि एक वर्ल्ड कप एडिशन में मिडिल ऑर्डर में 500 प्लस रन जुटाने वाले पहले भारतीय बने थे। साथ ही कई सीरीज में वह टीम के उप कप्तान रह चुके हैं।
चेतेश्वर पुजारा के लिए खतरे की घंटी
टीम इंडिया की नई दीवार माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने भी अपना ग्रेड बी कॉन्ट्रेक्ट खो दिया है। पुजारा इस समय रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं। वह रणजी में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। बावजूद इसके उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर कर दिया। दाएं हाथ के बल्लेबाज पुजारा 103 टेस्ट और 5 वनडे खेल चुके हैं। वहीं लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को भी ग्रेड सी कॉन्ट्रेक्ट से हाथ धोना पड़ा है और चहल लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं।
ऑलराउंडरों से भी छीन लिया गया कॉन्ट्रेक्ट
वहीं टीम इंडिया से बाहर किए गए ओपनर शिखर धवन और ऑलराउंडर दीपक हुड्डा से भी ग्रेड सी कॉन्ट्रेक्ट छीन लिया गया है। धवन लंबे समय से टीम इंडिया से दूर हैं और उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2022 में खेला था। जबकि दीपक हुड्डा ने 2021-22 में खूब नाम कमाया था। टी20 में शतक जड़ने वाले इस खिलाड़ी को टी20 टीम में लगातार रखा जा रहा था, लेकिन खराब फॉर्म के चलते इन्हें टीम से ड्रॉप किया गया और अब इन्होंने अपना कॉन्ट्रेक्ट भी गंवा दिया है। अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव पिछले कुछ साल से सिर्फ टेस्ट टीम का हिस्सा हुआ करते थे, लेकिन अब उन्हें भी कॉन्ट्रेक्ट से बाहर कर दिया गया है। उमेश के पास ग्रेड बी का कॉन्ट्रेक्ट था।बीसीसीआई के इस फैसले से फैंस खासा नाराज नजर आ रहे हैं।
Comments 0