Noida: दिल्ली के राजेंद्र नगर के कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के बाद नोएडा जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। जिला प्रशासन ने अभियान चलाकर नोएडा में स्थित कोचिंग सेंटरों का निरीक्षण किया। इस दौरान फेमस कोचिंग सेंटर आकाश इंस्टीट्यूट और एक और कोचिंग सेंटर में कमी मिलने पर कार्रवाई की गई है।
फायर एग्जिट गेट और पार्किंग नहीं होने पर कार्रवाई
दिल्ली कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में शनिवार को पानी भरने से 3 छात्रों की मौत के बाद शासन की ओर से मिलने निर्देश पर नोएडा प्राधिकरण और जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की टीम कोचिंग सेंटर पर मंगलवार को निरीक्षण किया। इस दौरान नोएडा आकाश इंस्टीट्यूट में कई कमी मिलने पर बेसमेंट सील कर दिया गया। इसके अलावा नोएडा में स्थित फिट जी इंस्टिट्यूट पर भी फायर एग्जिट गेट और पार्किंग सुविधा नहीं होने पर बेसमेंट सील कर दिया गया है। इसके अलावा अन्य कोचिंग सेंटरों का निरीक्षण टीम कर रही है।
सिटी मजिस्ट्रेट ने की कानूनी कार्रवाई की मांग
सिटी मजिस्ट्रेट विवेकानंद मिश्रा ने बताया कि मानकों के अनुरूप नहीं इंस्टिट्यूट का संचालन नहीं हो रहा था। जिसकी वजह से फिटजी और आकाश इंस्टीट्यूट के बेसमेंट को सील कर दिया गया है। जहां पर पार्किंग की सुविधा होनी चाहिए, वहां पर क्लास और सेमिनार बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि शासन के आदेश पर नोएडा में अलग-अलग जगह पर चेकिंग कर रही है। जिला प्रशासन की टीम में नोएडा प्राधिकरण, शिक्षा विभाग, पुलिस और फायर विभाग की टीम भी मौजूद है। सिटी मजिस्ट्रेट विवेकानंद मिश्रा ने कहा कि कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि फिटजी इंस्टिट्यूट का एग्जिट गेट बंद पाया गया, जिसके लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं।
बता दें कि शनिवार को तेज बारिश हो रही थी और राजेंद्र नगर की सड़क पर चार फीट पानी भरा था। इस दौरान राव आईएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में 35 छात्र थे। तभी अचानक बेसमेंट का गेट टूटा और थोड़ी देर में ही बेसमेंट में पानी भर गया और बच्चे फंस गए थे। 15 बच्चे तो किसी तरह निकल गए थे। बाकी बच्चों को बचाने के लिए रेस्क्यू आपरेशन चला गया था। इसी दौरान लाइट कटने से बच्चे रास्ते भटक गए और 3 छात्रों की मौत हो गई थी।
Comments 0