नोएडा एयरपोर्ट से अप्रैल 2025 में कमर्शियल फ्लाइट्स उड़ने लगेंगी. ऐसे में एयरपोर्ट में कनेक्टिविटी बढ़ाना भी बेहद जरूरी काम है. मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए नई कनेक्टिविटी शुरू होने जा रही है. एयरपोर्ट शुरू होने के बाद नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर ट्रैफिक का भार दोगुना होने का अनुमान है. जिसे कम करने के लिए यमुना तटबंध सड़क को एनएच-9 से जोड़ा जाएगा. इसकी मंजूरी नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने नोएडा प्राधिकरण को दे दी है. इसके साथ ही नोएडा प्राधिकरण के साथ परियोजना पर काम करने के लिए एक कंसल्टेंट कंपनी को अटैच कर दिया गया है. इससे नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेस-वे के समानांतर नया एक्सप्रेस-वे बनाने की तैयारी शुरू हो गई है. इस योजना के पूरा होने से हर दिन नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेस-वे पर सफर करने वाले 10 लाख लोगों को ट्रैफिक के जाम से निजात मिल जाएगी.

चिल्ला एलिवेटेड को लिंक रोड से जोड़ा जाएगा
रिपोर्ट्स की मानें तो लिंक रोड को चिल्ला एलिवेटेड के जरिये मयूर विहार के रास्ते अक्षरधाम चौक पर जोड़ दिया है. इसलिए इस सड़क का निर्माण करने की मंजूरी एनएचएआई ने दे दी है. जानकारी के मुताबिक अक्षरधाम से मयूर विहार तक एनएच-9 का हिस्सा बना है. यही से 5.5 किलोमीटर का चिल्ला एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा. जो सेक्टर-94 स्थित महामाया फ्लाईओवर तक तैयार होगा. नवंबर से इसका निर्माण शुरू हो सकता है. यहां से महामाया फ्लाईओवर के पास से सेक्टर-94 में ही चिल्ला एलिवेटेड को लिंक रोड से जोड़ा जाएगा.

ऐसे लिंक किया जाएगा नया एक्सप्रेस-वे
लिंक रोड सेक्टर-94 से सेक्टर-168 स्थित छपरौली तक 11.200 किलोमीटर तक बना हुआ है. जिसे दुरुस्त कराना है. माना जा रहा है कि लेन को बढ़ाया जाएगा. कई जगह कर्व पर यमुना की तरफ करीब 15 से 17 मीटर जगह मौजूद है. जहां से सड़क की चौड़ाई भी बढ़ाई जा सकती है. नोएडा प्राधिकरण का क्षेत्र छपरौली से मोमनाथल गांव तक 10 किलोमीटर तक है. यहां आसानी से लिंक रोड को छपरौली से बढ़ाया जा सकता है. इसके लिए सिंचाई विभाग के पास जमीन भी है. आगे ग्रेटर नोएडा में कासना के घरबरा गांव तक एक्सप्रेस-वे बनाने के लिए सिंचाई विभाग से और कुछ जमीन खरीदे जाने की उम्मीद है. वहीं घरबरा गांव के सामने गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी होने की वजह से यमुना एक्सप्रेस-वे को लूप के जरिये जोड़ा जा रहा है. यहां से नया एक्सप्रेस-वे लिंक किया जा सकता है.