यूपी के लखीमपुर खीरी में हुए एक हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। लखीमपुर खीरी के हैदराबाद थाना क्षेत्र में हेमपुर गांव के निकट बड़ी नहर पटरी पर बिजली की हाईटेंशन लाइन चपेट में आने से भाई-बहन समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं हादसे में मृतक की मां और भांजी गंभीर रूप से झुलस गए हैं। जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मृतकों में से एक जिला पीलीभीत और दो जिला खीरी के रहने वाले थे। वहीं हादसे की सूचना पाते ही डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी गणेश प्रसाद साहा, एसडीएम रत्नाकर मिश्र मौके पर पहुंचे। डीएम ने हादसे के कारणों की जांच के आदेश दिए हैं।

कैसे हुआ दर्दनाक हादसा
ये हादसा सोमवार दोपहर करीब साढ़े चार बजे के करीब हुआ। बताया जाता है कि एक ही बाइक पर सवार होकर पांच लोग गोला की ओर जा रहे थे। बाइक सवारों में दो बच्चे भी थे। उनकी बाइक हैदराबाद थाना क्षेत्र के हेमपुर गांव के करीब बड़ी नहर के पास पहुंची ही थी। इसी दौरान 11 हजार लाइन का हाईटेंशन बिजली लाइन का तार उनसे टकरा गया। बताते हैं कि तार इंसुलेटर से नीचे लटक रहा था। करंट लगते ही बाइक जलने लगी। इसके बाद बाइक सवार भी उसी की चपेट में आ गए। करंट और आग की चपेट में आने से तीन की मौके पर मौत हो गई।

शादी का कार्ड देकर लौटते समय हुआ हादसा
मामले में हैदराबाद एसएचओ दीपक तिवारी ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान 18 वर्षीय बबलू पुत्र अमरीश निवासी बहादुरपुर थाना सेहरामऊ उत्तरी जिला पीलीभीत, उसकी बहन 28 वर्षीय मंजू देवी पत्नी सोनेलाल व पांच वर्षीय अनमोल पुत्र सोनेलाल निवासी ललपुरवा थाना नीमगांव के रूप में हुई है। जबकि बबलू की पांच वर्षीय मां बिंदिया व तीन वर्षीय खुशी पुत्री सोनेलाल झुलस गई है। उनको जिला अस्पताल रेफर किया गया है। दरअसल बबलू अपनी शादी के कार्ड देने बहन मंजू की ससुराल आया था। वापसी में यह हादसा हो गया। घटना की सूचना पाकर हैदराबाद पुलिस के अलावा एसडीएम रत्नाकर मिश्रा, सीओ अजेंद्र यादव गोला कोतवाल इंद्रजीत समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गए। उसके बाद सूचना पाकर दम महेंद्र बहादुर सिंह और एसपी गणेश प्रसाद साहा ने भी मौका मुआयना किया है।

हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुख
लखीमपुर में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत पर सीएम योगी ने दुख जताया है। हादसे के बाद सीएम योगी ने स्थानीय प्रशासन और बिजली विभाग के अफसरों को तत्काल मौके पर पहुंचे के निर्देश दिए गए हैं। सीएम ने घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। सीएम ने स्थानीय प्रशासन को पीड़ित परिवार को हर संभव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सीएम बिजली विभाग की तरफ से मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा दिए जाने की घोषणा की है।