पढ़ाई को लेकर कुछ बच्चे काफी सजग होते हैं तो कुछ बच्चे ऐसे होते हैं कि पासिंग मार्क्स आ जाए तो वो ही उनके लिए काफी होता है। ऐसे में अगर कोई परीक्षा में पूरे में पूरे नंबर ले आए तो आप भी हैरान हो जाएंगे। ऐसा ही कारनामा दो लड़कों ने कर दिखाया है। लखनऊ के रहने वाले दो छात्रों ने NEET परीक्षा में 720 में से 720 यानि पूरे नंबर पाए हैं। ये दोनों छात्र लखनऊ के आयुष नौगरिया और आर्यन यादव हैं। आपको बता दें कि MBBS समेत अन्य मेडिकल पाठ्यक्रमों में दाख़िले के लिए होने वाली NEET परीक्षा के रिज़ल्ट में देश भर में 67 उम्मीदवारों ने टॉपर्स की लिस्ट में जगह बनाई है। 67 कैंडिडेट्स ऐसे हैं, जिन्हें 720 में से 720 यानि पूरे नंबर मिले हैं।

आर्यन ने दूसरे तो आयुष ने पहले प्रयास में पाई सफलता
टॉपर आर्यन ने बताया कि वे दोनों कोचिंग के अलावा 5 से 6 घंटे पढ़ाई भी किया करते थे। वो हर विषय यानी कि फिजिक्स, कैमिस्ट्री और मैथ्स को टाइम दिया करते थे। यह आर्यन का दूसरा प्रयास है। वहीं आयुष ने पहले ही प्रयास में ये सफलता हासिल की है। उन्होंने बारहवीं की पढ़ाई के साथ ही इस दिशा में सोचना शुरू कर दिया था। आयुष और आर्यन कहते हैं कि हमने इस तरह टाइम टेबल बनाया जिसमें उस विषय को महत्व दिया जिसमें कमजोर हैं। लेकिन इस एक व‍िषय में ज्यादा पढ़ाई के साथ ही यह भी ध्यान रखना चाहिए कि जिस विषय में अच्छे हों उसे इग्नोर न करें। इससे होता यह है कि जिस पर ध्यान नहीं दिया, उसी विषय में ही कमज़ोर हो जाएंगे।

आर्यन और आयुष दोनों सोशल मीडिया से दूर
आर्यन और आयुष दोनों सोशल मीडिया पर नहीं हैं। उनका कहना है कि उससे फ़ोकस्ड होकर पढ़ाई करने में मदद मिलती है। इंस्टाग्राम फेसबुक आदि चलाकर सोशल मीडिया में वक़्त नहीं गंवाना पड़ा। हालांकि आर्यन कहते हैं कि जो छात्र सोशल मीडिया में हैं वो एक समय निर्धारित कर लें कि उतनी ही देर वो उसको चलाएंगे। आयुष का कहना है कि उन्हें कोचिंग से काफी मदद मिली है। पिछले वर्षों के पेपर सॉल्व करने से काफ़ी मदद मिली है। तो आर्यन का कहना कि इससे ये पता चलता है कि NEET का ट्रेंड क्या है। आयुष ने 8 साल के पेपर सॉल्व किए तो आर्यन ने पिछले 12 साल के पेपर सॉल्व किए हैं।