प्रचंड गर्मी पूरे देश के लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनती जा रही है। इतनी भीषण गर्मी में भी लोग अपने जरूरी काम तो निपटा ही रहे हैं। वो कहते हैं ना कि गर्मी हो चाहें सर्दी ड्यूटी तो निभानी ही पड़ेगी। तो वहीं लोकसभा चुनावों की ड्यूटी और आग जैसी झुलसाती गर्मी ने कई लोगों की जान ले ली है। आए दिन लोगों की मौत की खबरें हर जगह से सामने आ रही हैं। 7वें और आखिरी चरण में उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में भी चुनाव होने हैं। मिर्जापुर जिले में तापमान 47 डिग्री पहुंच गया है। तापमान बढ़ने के साथ ही मौत का आंकड़ा बढ़कर 12 पहुंच गया है। मिर्जापुर जिले में तेज धूप और लू लगने की वजह से इन लोगों की जान गई है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने लू से किसी भी मौत की पुष्टि नहीं की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होने की बात कही है।

चुनावी ड्यूटी पर आये होमगार्ड की मौत
मिर्जापुर जिले में चुनावी ड्यूटी पर आये होमगार्ड की तबियत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। गोंडा जिले के रहने वाले होमगार्ड अरुण श्रीवास्तव 54 वर्ष मिर्जापुर में चुनावी ड्यूटी पर आये थे। वह जीडी बिनानी पीजी कॉलेज में रुके हुए थे। बृहस्पतिवार की दोपहर में उनकी अचानक से तबियत बिगड़ी, जहां उन्हें अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। देहात कोतवाली प्रभारी ने बताया कि होमगार्ड के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया है। परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी गई है।

तेज धूप और लू के बीच 12 लोगों की मौत
मिर्जापुर में तेज धूप और लू के बीच 12 लोगों की मौत हो गई है। चुनार के कैलहट क्षेत्र में दो लोगों ने दम तोड़ दिया। वहीं, अदलहाट के बरेंव गांव में तीन लोगों की मौत हो गई। ट्रेन में सफर के दौरान स्पेशल व ताप्ती गंगा एक्सप्रेस में दो यात्रियों मृत मिले। शहर के सुरेखापुरम कालोनी में कंपनी के किराए के मकान में रह रहे इंजीनियर की मौत हो गई। राजगढ़ थाना क्षेत्र में लू और तेज धूप की वजह से बीमार पड़े तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं सीएमओ डॉ. सीएल वर्मा का दावा है कि लू से किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है।