लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की वोटिंग खत्म हो चुकी है। इसके साथ ही वोटरों ने सभी राजनीतिक दलों की किस्मत का फैसला कर दिया है। जिसका रिजल्ट आने में अभी कुछ समय है। तो वहीं दूसरी ओर आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गौतमबुद्ध नगर लोकसभा के सिकंदराबाद विधानसभा पहुंचे। इस दौरान अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार डॉक्टर महेंद्र नागर के पक्ष में वोट मांगें। इसके साथ ही यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर जुबानी हमला किया है। उन्होंने कहा- ‘…बीजेपी के पहले दिन का पहला शो ही फ्लॉप हो गया. पहले चरण की हवा और पश्चिमी की हवा बीजेपी का पूरे यूपी और देश में सफाया करेगी.’
‘गाजियाबाद से गाजीपुर तक भाजपा का सफाया होने जा रहा है’
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि गठबंधन देश की मिली जुली संस्कृति की पहचान, किसानों की आवाज है. नौजवानों को रोजगार दिलाने की आवाज है। भाजपा सभी भ्रष्टाचारियों की गोदाम बनी हुई है। भाजपा कार्यकर्ता विकास की बात नहीं कर रहे, वे सिर्फ प्रचार कर रहे हैं. गाजियाबाद से गाजीपुर तक भाजपा का सफाया होने जा रहा है. गठबंधन में केवल कांग्रेसी हीं नहीं बल्कि ‘आप’ पार्टी भी साथ आ गई है. देश के चुनाव में गठबंधन ने तय किया है कि किसानों के लिए एमएसपी का लाभ मिलेगा. नौजवानों को रोजगार मिलेगा। इसके अलावा सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अग्निवीर योजना पर भी सवाल उठाए.
सोशल मीडिया एक्स के पोस्ट से भी बीजेपी पर निकाली भड़ास
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर लिखा- भाजपा का पहले दिन, पहला शो फ़्लाप हो गया है. जनता को अब न भाजपाइयों की अदाकारी अच्छी लग रही है, न कहानी, न घिसे-पिटे डॉयलॉग्स. भाजपा की खिड़की खाली है. देश की जागरूक जनता को अपने नये भविष्य को चुनने के लिए अग्रिम बधाई और जिन समाजों ने परंपरा से हटके इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को खुलकर समर्थन व वोट दिया है और लगातार दे रहे हैं, उन सभी की नई राजनीतिक चेतना को नमन.
Comments 0