अखिल भारतीय किसान सभा गौतम बुद्ध नगर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर अपनी मांगों को लेकर 25 दिन से धरना प्रदर्शन कर रही थी, जिसके चलते सभा का 23 फरवरी को दिल्ली चलो आंदोलन होना था, लेकिन 21 फरवरी को मुख्यमंत्री दफ्तर से नोटिफिकेशन मिलने के बाद कमेटी गठित कर दी गई। जिसके बाद किसान सभा की जिला कमेटी ने कमेटी के गठन के उपरांत समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद हाई पावर कमेटी के गठन को आंदोलन की जीत बताया और हाई पावर कमेटी के गठन के फैसले के बाद 23 फरवरी के दिल्ली चलो आंदोलन को स्थगित कर दिया। वहीं धरना स्थल पर किसान सभा की सभी कमेटी के सक्रिय सदस्यों को आमंत्रित किया गया।
’किसान आंदोलन की हुई बड़ी जीत’
इस दौरान किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने धरने में उपस्थित सैकड़ों लोगों को संबोधित करते हुए कहा ’कि यह आंदोलन की बड़ी जीत है। आंदोलन के पहले चरण में हमने 10% आबादी प्लाट और नए कानून के प्रस्ताव को मंजूर कराया था दूसरे चरण में शासन स्तर पर मंजूरी के लिए अति आवश्यक हाई पावर कमेटी के गठन की मांग की थी जिस मांग को शासन ने आंदोलन के दबाव में मंजूर किया और हाई पावर कमेटी के गठन का कर दिया।’ वहीं किसान सभा के महासचिव जगबीर नंबरदार ने कहा ’कि पिछले 1 वर्ष में किसानों के मुद्दों पर किसान सभा ने लंबे संघर्ष चलकर मुद्दों को हल कराया है। किसान सभा एक मजबूत संगठन के रूप में इलाके में उभरी है। इलाके के लोगों का विश्वास अर्जित किया है।’
कौन-कौन रहे मौजूद
धरना स्थल पर किसान यूनियन अजगर के नेता हरवीर नागर, नरेश चपरगढ़, किसान संघर्ष समिति ऐछर के नेता डॉ. फकीरचंद बृजेश भाटी, किसान सभा के सह-संयोजक सुशील प्रधान, सुनील भाटी, महेश प्रजापति, सुधीर रावल, भोजराज रावल, बिजेंद्र नागर, संदीप भाटी, गुरप्रीत, एडवोकेट भगत सिंह, अजब सिंह, सलारपुर, सतपाल खारी, यतेंद्र, मैनेजर गीता देवी, तिलक देवी, राजेश देवी, रीना देवी, पप्पू ठेकेदार, पप्पी भाटी, मनवीर भाटी, अजय पाल भाटी, सुशील सुंदर, मुकेश खेड़ी, मटोल खेड़ी, संजय ईमलिया, राम सिंह इमलिया, रूपचंद अभय भाटी, ब्रह्म सिंह भाटी, घंघोला अजब सिंह, नेताजी धर्मेंद्र, एडवोकेट जोगेंद्र देवी, शिशांत भाटी, प्रशांत भाटी, मोहित नागर, बाबा संतराम, बाबा नेतराम, बाबा रंगीलाल, अजय पाल भाटी, फिरे नागर निरंकार प्रधान अशोक आर्य, रविंद्र बैसोया, देशराज चौहान, नितिन चौहान, डॉ. ओम प्रकाश, ओमपाल वशिष्ठ, ओमपाल नागर, करण सिंह नागर, मोनू मुखिया, रईसा चौहान, गुड़िया देवी, रेखा चौहान, गंगेश्वर दत्त शर्मा एवं सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष किसान उपस्थित रहे।
Comments 0