पवित्र सावन मास की कांवड़ यात्रा को लेकर मुजफ्फरनगर के बाद गौतमबुद्ध नगर डीएम ने बड़ा फैसला लिया है. डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कांवड़ यात्रा के चलते 2 अगस्त तक स्थानीय अवकाश घोषित कर दिया है. इस दौरान जिले के कक्षा 1 से लेकर 12 तक के सभी बोर्डों के सभी स्कूल बंद रहेंगे. वहीं आदेश का उल्लंघन किए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

शिवरात्रि जलाभिषेक के चलते 2 अगस्त तक छुट्टी घोषित
डीएम मनीष कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले सावन मास की शिवरात्रि जलाभिषेक के चलते 2 अगस्त तक छुट्टी घोषित की गई है. इस दौरान यातायात संबंधी निर्देश यथावत रहेंगे. कांवड़ यात्रा के गुजरने के दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी यातायात रोककर कांवड़ियों को रास्ता दिखाएंगे. ट्रैफिक से जुड़ी किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर लोग हेल्पलाइन नंबर 9971009001, व्हाट्सएप नंबर 7065100100 और ट्विटर हैंडल @noidatraffic पर संपर्क कर सकते हैं.