Noida: थाना सेक्टर-58 पुलिस और CRT/SWAT-2 द्वारा एमआईपी बाईक धोखाधड़ी मामले में 25 हजार इनामी आरोपी सन्दीप कुमार यादव अलवर, राजस्थान से गिरफ्तार किया है।

हर महीने 10 हजार कमाई का दिया था झांसा
आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में कि वह किसी व्यक्ति द्वारा मैपल इनोवेटिव प्रमोटिव कंपनी में एक बाइक लगाने के लिए 62,100 जमा कराता तो उसे 10,100 प्रतिमाह मिलते तथा 5,000 रुपये कमीशन उसी वक्त मिलता। इसके साथ कम्पनी में काम करने के एवज में प्रतिमाह 10,000 मिलते।

एक साल में कमाए 11 लाख रुपये
आरोपी ने बताया कि मैपल इनोवेटिव प्रमोटिव के नाम से यह कम्पनी बनाई गयी थी, जिसमें कई करोड़ रुपया इकट्ठा हुआ था। कमीशन का पैसा आने के लिए उसने अपना एक खाता सेक्टर-51, नोएडा में खुलवाया था। इस कम्पनी में करीब 1 वर्ष काम किया था इस दौरान कम्पनी से करीब 11 लाख रुपये कमाये थे। इसके बाद कम्पनी पैसा लेकर के भाग गयी। जिससे वह भी जान गया था कि यह कम्पनी फर्जी तरीके से लोगों के साथ धोखाधडी कर रही है। क्योंकि मैं भी बहुत बाइक के रुपये लगवा चुका था। काफी लोगों के पैसे मेरे द्वारा लगवाये गये थे। इसके बाद मैं भी नोएडा से भाग गया था।