ट्रैफिक नियम काफी सख्त हो गए हैं. साथ ही सड़क पर चलने वाले वाहनों पर आधुनिक तरीकों से नजर भी रखी जाती है. किसी से जरा भी गलती हुई तो चालान ट्रैफिक पुलिस आपको आपके घर पर ही मुहैया करा देती है. मगर यदि बिना किसी गलती आपका चालान हो जाए तो जाहिर सी बात है आप परेशान तो हो ही जाएंगे. ऐसा ही एक अजब गजब मामला सामने आया है. दरअसल ट्रैफिक पुलिस ने रामपुर के आदमी का नोएडा में चालान काट दिया है. जिस पर शख्स का दावा है कि वह कभी नोएडा आया ही नहीं, फिर भी उसकी कार का चालान काट दिया गया, वो भी बिना हेलमेट कार चलाने के मामले में चालान काटा गया है.
बिना हेलमेट के वाहन चलाने का मिला चालान
दरअसल पीड़ित शख्स का नाम तुषार सक्सेना है. उसे हाल ही में एक चालान का मैसेज आया, जिसे उसने गलती समझ लिया. चीज़ें गंभीर तब हो गईं, जब उसे ईमेल के ज़रिये नोटिस आया कि उसे चालान भरना होगा. अगर उसने ऐसा नहीं किया तो कोर्ट में पेश होना पड़ेगा. तुषार नोएडा से 200 किलोमीटर दूर रामपुर में रहता है. उसको मिला चालान बिना हेलमेट पहने वाहन चलाने का था. जबकि तुषार का कहना है कि उसके पास कार है और वो कभी गौतमबुद्ध नगर यानि नोएडा गया ही नहीं.
कार में हेलमेट पहनने का नियम लिखित में दें अधिकारी- पीड़ित
चालान को 9 नवंबर, 2023 को इश्यू किया गया था. तुषार का कहना है कि उसने एनसीआर इलाके में कभी गाड़ी नहीं चलाई. अगर कोई नियम कार में भी हेलमेट पहनकर चलाने का है. तो इसे अधिकारियों को लिखित में देना चाहिए. उन्होंने बताया कि पिछले साल उन्होंने अपनी कार खरीदी थी और इसका रजिस्ट्रेशन गाज़ियाबाद से रामपुर ट्रांसफर कराया था. अब उन्होंने नोएडा पुलिस से अपील की है कि वो इस केस की जांच करें और उसका 1000 रुपये का जुर्माना वापस लें.
Comments 0