Lucknow: उन्नाव में बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बिहार के शिवगढ़ से दिल्ली जा रही स्लीपर बस बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में हवाई पट्टी पर टैंकर में भिड़ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस और टैंकर के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में दो महिलाओं और एक बच्चे सहित 18 लोगों की मौत हुई है। वहीं, 19 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि घटनास्थल पर मौजूद लोग सहम गए और आनन फानन पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस रेस्क्यू में जुट गई और उन्नाव के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए।

सुबह 5.10 बजे हुआ हादसा
उन्नाव DM गौरांग राठी ने बताया, "आज सुबह करीब 05.15 बजे बिहार के मोतिहारी से आ रही एक निजी बस दूध के टैंकर से टकरा गई। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है और 19 लोग घायल हैं। शुरुआती जांच के बाद ऐसा लग रहा है कि बस की गति बहुत तेज थी। घायलों का इलाज जारी है।"

डबल डेकर बस ने टैंकर में पीछे से मारी टक्कर
पुलिस के मुताबिक हादसा सुबह करीब 05.15 बजे थाना बेहटा मुजावर क्षेत्रांतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे किमी संख्या 247 पर हुई। डबल डेकर बस संख्या UP95 T 4720 बिहार से दिल्ली जाते समय पीछे से दूध से भरे टैंकर संख्या UP70 CT 3999 में टक्कर मार दी, जिसमे 18 लोगो की मृत्यु हो गयी।

हादसे में ये हुए घायल

1 दिलशाद पुत्र असफाक 17 वर्ष
निवासी डोंलड़ी मोदीपुरम मेरठ
2.साहिल पुत्र असफाक पता डोल्डी मोदीनगर मेरठ
3.कुमाभान पुत्री नसरुल्ला 29 वर्ष निवासी मनीकरीम पेनाटा दिल्ली
4.शलीम पुत्र मोहमद असलम 28 वर्ष निवासी पिनारा कोठी पिपरा सिटी मोतिहारी बिहार
5.चांदनी पत्नी शमसाद 20 वर्ष भजनपुरा दिल्ली

सबाना पत्नी शहजाद 40 वर्ष भजनपुरा दिल्ली

  1. नगमा पुत्री शहजाद 18 वर्ष निवासी भजनपुरा दिल्ली
  2. मोहमद सद्दाम पुत्र खुर्शीद 30 वर्ष निवासी मोहल्ला गंज तरियानी जनपद शिवगढ़
  3. रजनीश कुमार 24 वर्ष पुत्र विनय कुमार निवासी जहागीर पुर श्यामपुर मतहा जनपद शिवहर
  4. राजदिवसा प्रसाद पुत्र जैईसा निवासी जंमुआ वगिनिया सीतामढ़ी
  5. लालबाबू दास पुत्र रामसूरत 54 वर्ष निवासी हिरौता हिरममा जनपद शिवहर
  6. राम प्रवेश कुमार पुत्र लालबाबु दास निवासी हिरौता हिरम्मा शिवहर
  7. भारत भूषण कुमार पुत्रु लालबाबू दास हिरौता हिरम्मा शिवहर
  8. शकील पुत्र अब्दुल वजीर 15 वर्ष निवासी बस्ती ख्वाजा मीरदर्द कमला मार्केट दिल्ली
  9. तौफीक पुत्र अब्दुल वजीर पता बस्ती ख्वाजा कमला मार्केट दिल्ली
  10. मुन्नी खातून पत्नी मोहमद वजीर 40 वर्ष निवासी बस्ती ख्वाजा कमला मार्केट दिल्ली
  11. उरसेद पुत्र वजीर निवासी चांदनी चौक काजी हाउस दिल्ली
  12. नीतू पुत्र राजेंद्र निवासी मनहरा निवासी शाहपुर भतहा शिवहर
  13. संतोष कुमार पुत्र राजूराम निवासी अम्बा सैक कैवी पिपरानी शिवहर