अब सूरज से बिजली मिलना हुआ आसान, बस करना होगा ये छोटा सा काम

सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने 'पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना' को मंजूरी दे दी है। जिसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है। सरकार की इस परियोजना परियोजना के तहत देश के 1 करोड़ घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाया जाएगा, जिससे शहरी से लेकर पंचायती क्षेत्रों में सौर ऊर्जा के प्रयोग को बढ़ावा मिलेगा। वहीं इस योजना की कुल लागत 75,000 करोड़ रुपये है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 फरवरी, 2024 को इस योजना का ऐलान किया था।

1 करोड़ घरों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया "कि इस योजना के तहत 1 करोड़ घरों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी। साथ ही इन 1 करोड़ परिवारों को मुफ्त बिजली मिलने के साथ ही 15,000 रुपये सालाना आमदनी भी होगी। 1 करोड़ घरों पर इसके लगने से करीब 5-6 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा। इससे नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में हमारी एक और लंबी छलांग लगेगी। इससे 45 गीगावाट ऊर्जा का उत्पादन किया जा सकेगा।"

केंद्र और राज्य दोनों सरकारें देंगी सब्सिडी
आपको बता दें कि सोलर पैनल लगाने के लिए हर परिवार को करीब 78,000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी और इसका कुल खर्च 1,45,000 रुपये होगा। हर परिवार को 1 किलोवाट के लिए 30,000 रुपये 2 किलोवाट तक का सोलर पैनल लगाने के लिए 60,000 और 3 किलोवाट या उससे अधिक के लिए 78,000 की केंद्रीय वित्तीय सहायता मिलेगी। साथ ही योजना के लिए केंद्र और राज्य दोनों सरकारें सब्सिडी देंगी। यदि केंद्र 60 प्रतिशत सब्सिडी देती है, तो राज्य सरकार आपको 40 प्रतिशत सब्सिडी देगी।

विभिन्न क्षेत्रों में 17 लाख नौकरियां पैदा होंगी
सौर पैनल वाला घर सौर ऊर्जा का उपयोग करके बिजली के बिल में बचत करने में सक्षम होगा। इसके अलावा अतिरिक्त बिजली को वितरण कंपनियों को बेचकर अतिरिक्त आय भी की जा सकेगी। इससे सालाना 30 गीगावाट सौर ऊर्जा क्षमता जोड़ने में मदद मिलेगी, जिससे 2030 तक 280 गीगावाट सौर क्षमता स्थापना का लक्ष्य पूरा हो जाएगी। इससे 25 वर्षों में 72 करोड़ टन कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) के उत्सर्जन में कमी आएगी। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में 17 लाख नौकरियां पैदा होंगी।

कैसे करें रुफटॉप सोलर पैनल के लिए आवेदन ?
इस योजना के लिए pmsuryaghar.gov.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर जाकर आप अपने राज्य और बिजली वितरण कंपनी का नाम चुनें। फॉर्म भरने के बाद इसमें दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार रुफटॉप सोलर पैनल के लिए आवेदन कर सकते हैं।

By Super Admin | March 01, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
1