यूपी के सरकारी टीचर भी होंगे हाईटेक, योगी सरकार 2 लाख से अधिक अध्यापकों देगी टैबलेट


Lucknow: यूपी की योगी सरकार ने दो लाख से ज्यादा टैबलेट बांटने की तैयारी पूरी कर ली है। इसके साथ ही किस जिले में किस वेंडर को कौन सी कम्पनी के कितने टैबलेट्स की आपूर्ति करनी है इसकी भी सूची जारी कर दी गई है।यूपी की योगी सरकार ने परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के 209863 अध्यापकों के लिये टेबलेट खरीद के लिए मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही किस जिले में किस वेंडर को कौन सी कम्पनी के कितने टैबलेट्स की आपूर्ति करनी है इसकी भी सूची जारी कर दी गई है।

एक प्राथमिक विद्यालय में 2 टैबलेट दिए जाएंगे


सरकार की ओर से नामित टेक्निकल पार्टनर यूपी डेस्कों द्वारा इस सम्बन्ध में निविदादाताओं का चयन कर परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के लिए जिलो में टैबलेट उपलब्ध कराये जाने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है। स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने प्रदेश के सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों के नाम जारी सर्कुलर में कहा है कि 99744 परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के उपयोगार्थ 02-02 टैबलेट और 10,375 परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के लिए 1-1 टेबलेट मुहैय्या कराये जा रहे है।


प्रधानाध्यापक या इंचार्ज के पास रहेगा टैबलेट


जिन विद्यालयों में दो टेबलेट दिए जा रहे हैं, उन विद्यालयों में एक टैबलेट प्रधानाध्यापक अथवा इंचार्ज प्रधानाध्यापक को और दूसरा वरिष्ठतम अध्यापक को उपलब्ध कराया जायेगा। इसी प्रकार से जिन विद्यालयों में एक टेबलेट उपलब्ध कराये जा रहे हैं, उस विद्यालय के प्रधानाध्यापक या इंचार्ज प्रधानाध्यापक के पास रहेगा। सर्कुलर में कहा गया है कि टेबलेट वितरण सम्बन्धी रिकार्ड जिले स्तर पर बीएसए कार्यलय में और विकास खण्ड स्तर पर खण्ड शिक्षा अधिकारियों के कार्यालय में तथा विद्यालय स्तर पर सम्बन्धित विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय की स्टॉक पंजिका में दर्ज किया जायेगा।

By Super Admin | October 11, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1