ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। टीम ने वाइन शॉप के सेल्समैन की हत्या करने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है। कहा जा रहा है कि चेकिंग के दौरान पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और अवैध हथियार बरामद भी हुआ है।
जानें पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, नोएडा के थाना बिसरख पुलिस एटीएस गोल चक्कर राईस चौकी के पास चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने एक संदिग्ध को रोकने का प्रयास किया। लेकिन रुकने के बजाए बदमाश भागने लग। इतना ही नहीं बल्कि पुलिस टीम पर फायरिंग भी कर दी। जिसके बाद पुलिस टीम ने अपनी रक्षा करते हुए फायरिंग, जिसमें बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया।
गाड़ियों की करते थे रिकवरी
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका नाम मनीष है। वो और उसका साथी फाईनेंस की गाड़ियों की रिकवरी का काम करते है। इसी कड़ी में 3 मार्च को वो लोग फाईनेंस की गाड़ियों की रिकवरी के लिए घूम रहे थे. जब शराब खरीदने के लिए नए हैबतपुर के शराब ठेके पर गए तो सैल्समेन ने शराब देने से मना कर दिया। इस पर हम लोगों को गुस्सा आ गया और हमने सेल्समेन को गोली मार दी, जिससे सेल्समेन वही गिर गया और हम लोग वहां से भाग गये।
फिलहाल पुलिस ने घायल आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। इसके साथ ही टीम ने बदमाश के पास से घटना में प्रयुक्त हथियार को बरामद किया है। साथ ही मामले में कानूनी कार्रवाई जारी है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024